Trains ‘Housefull’ in festive season, entry of ‘Villain’ in booking | Diwali 2022: यात्रीगण ध्यान दें…त्योहारी सीजन में ट्रेनें ‘हाउसफुल’, टिकट बुकिंग में ‘विलेन’ की एंट्री!
जयपुरPublished: Oct 22, 2022 02:25:40 pm
टिकट दलाल वसूल रहे मनमाना किराया

Diwali 2022: यात्रीगण ध्यान दें…त्योहारी सीजन में ट्रेनें ‘हाउसफुल’, टिकट बुकिंग में ‘विलेन’ की एंट्री!
जयपुर। त्योहारी सीजन में ट्रेनों से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं। ट्रेनों की हालात यह है कि सभी हाउसफुल है। दिवाली, छठ पर्व के कारण ट्रेनों में वेटिंग मिल रही है। जिससे टिकट दलाल सक्रिय हो गए है। वे कंफर्म टिकट का लालच देकर यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। इन दिनों जयपुर से मुंबई, ओडिशा, कोलकाता, ग्वालियर, कानपुर, जम्मू, पुरी समेत अन्य शहरों में जाने वाले कई ट्रेनों में वेटिंग 200 पार पहुंच गई है। इस वजह से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले कई यात्री लालच में टिकट दलालों के चक्कर में फंस रहे हैं। वे अवैध तरीके से टिकट बुकिंग कर रेलवे को ठेंगा दिखा रहे हैं। दूसरी ओर यात्रियों से मनचाहा किराया भी वसूल रहे हैं। पड़ताल में पता चला कि, कुछ ट्रेवल एजेंसी व मोबाइल की दुकानों पर बैठे टिकट दलाल अवैध तरीके से टिकट बनाकर बेच रहे हैं। वे अपने रिश्तेदार, दोस्त आदि के नाम से मेल आइडी के जरिए आइआरसीटीसी की आइडी बनाते हैं। तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होत ही वे तुरंत टिकट बुक कर लेते हैं। संभलकर आईडी का करें प्रयोग आइआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट को बढ़ावा देने के यात्रियों को पर्सनल आईडी से टिकट बनाने की सुविधा दी है, लेकिन कई बार यात्री आईडी से अपनी टिकट बनाने की बजाए दोस्त, रिश्तेदार या जान-पहचान के लोगों की टिकट बना देते हैं। ऐसा करना गलत है।
सम्बधित खबरे