जयपुर के बजाए इन रेलवे स्टेशनों से खुलेगी ट्रेनें, कुछ का रूट भी हुआ डायवर्ट, चेक कर लें डिटेल

Last Updated:March 26, 2025, 12:57 IST
Indian Railway News: जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर रिडेवलपमेंट का कार्य चल रहा है, जिसके चलते ट्रेनों के संचालन और ठहराव को लेकर लगातार बदलाव किया जा रहा है. रिडेवलपमेंट के कार्य के चलते जयपुर से जु…और पढ़ें
जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर रिडेवलपमेंट का कार्य चल रहा हैं.
हाइलाइट्स
जयपुर जंक्शन पर रिडेवलपमेंट कार्य जारी है.8 ट्रेनों का संचालन खातीपुरा, दुर्गापुरा, सांगानेर से होगा.कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे में यात्रियों के लिए लगातार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही जयपुर से संचालित होने वाली ट्रेनों के संचालन में भी बदलाव किया जा रहा है, जिसका प्रभाव मई महीने तक रहेगा. आपको बता दें कि जयपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर रिडेवलपमेंट का कार्य चल रहा है, जिसके चलते ट्रेनों के संचालन और ठहराव को लेकर लगातार बदलाव किया जा रहा है. रिडेवलपमेंट के कार्य के चलते जयपुर से जुड़ी 22 ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जयपुर जंक्शन से संचालित होने वाली 8 ट्रेनों का संचालन जयपुर के खातीपुरा, दुर्गापुरा, और सांगानेर स्टेशन से होगा. इन सभी ट्रेनों का संचालन जयपुर से ही होगा, लेकिन ओरिजनेटिंग/टर्मिनेटिंग स्टेशन जयपुर जंक्शन की बजाय खातीपुरा रेलवे स्टेशन होगा. आपको बता दें कि जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से 6 ट्रेनों का संचालन होगा, जो पहले जयपुर जंक्शन से होता था. ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव के साथ ही जयपुर से अरावली एक्सप्रेस, मालानी एक्सप्रेस सहित 8 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
खातीपुरा रेलवे स्टेशन से होगा इन ट्रेनों का संचालन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेनों का रूट डायवर्ट के साथ कुछ ट्रेन का संचालन जयपुर जंक्शन के बजाय खातीपुरा और दुर्गापुरा स्टेशन से होगा. 10 मई तक हिसार-जयपुर, मथुरा-जयपुर-मथुरा खातीपुरा रेलवे स्टेशन से संचालित होगी. वहीं जयपुर-बयाना-जयपुर दुर्गापुरा स्टेशन, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 मई तक सांगानेर स्टेशन से संचालित होगी. इसी प्रकार नागपुर-जयपुर-नागपुर वीकली एक्सप्रेस 9 मई, जयपुर-जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस 9 मई तक और ओखा-जयपुर-ओखा वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 मई तक खातीपुरा से संचालित होगी. इसके अलावा बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर मालानी एक्सप्रेस 9 मई तक डायवर्ट रूट फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर, अजमेर-सोलापुर-अजमेर स्पेशल 8 मई तक डायवर्ट से वाया रतलाम-नीमच चंदेरिया-अजमेर होकर, रामेश्वरम-फिरोजपुर-रामेश्वरम एक्सप्रेस 10 मई तक डायवर्ट रूट वाया रींगस-जयपुर-फुलेरा होकर डायवर्ट रूट से संचालित होगी.
जयपुर-भिवानी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
आपको बता दें कि जयपुर से ट्रेनों के रूट डायवर्ट और स्टेशन परिवर्तन के अलावा कुछ स्पेशल ट्रेनों का भी लगातार संचालन शुरू किया जा रहा है. जिसमें जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की गई थी. अब जयपुर से जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस ट्रेन 1 अप्रैल से शुरू होगी. जिससे ढेहर का बालाजी, नींदड़ बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, चरखी दादरी आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. यह ट्रेन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन होगी, जो 1 से 30 अप्रैल तक जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर दोपहर में भिवानी पहुंचेगी. वापसी में भिवानी से शाम 4:05 बजे रवाना होकर रात 11:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसमें 9 जनरल कोच होंगे, रिजर्वेशन की जरूरत नहीं होगी, यानी सिर्फ जनरल टिकट मिलेंगे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 26, 2025, 12:57 IST
homebusiness
जयपुर से चलने वाली 22 ट्रेनों के परिचालन में हुआ बदलाव, चेक कर लें डिटेल