Rajasthan
transfer main water supply projct | खुशखबरी-मार्च के पहले सप्ताह से दिल्ली रोड की 50 कॉलोनियों को मिलेगा लक्ष्मण डूंगरी से बीसलपुर का पानी
जयपुरPublished: Jan 29, 2024 10:55:36 pm
– झालाना में स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
जयपुर. दिल्ली रोड पर बसी 50 कॉलोनियों की 80 हजार आबादी को बीसलपुर का पानी मार्च में मिल सकता है। क्योंकि झालाना स्थित भू-जल विभाग की जमीन पर तैयार हो रहा एक करोड़ 35 लाख लीटर भराव क्षमता के स्वच्छ जलाशय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यहां से पानी लक्ष्मण डूंगरी पहुंचाया जाएगा और कॉलोनियों में सप्लाई होगा। इस जलाशय का निर्माण 66 करोड़ रुपए की लागत वाली ट्रांसफर मैन परियोजना के तहत किया जा रहा है। इस जलाशय के निर्माण पर 15 करोड़ रुपए की लागत आएगी।