आय से अधिक खूब की कमाई, अब छापे में पकड़े गए । ACB screws on three officers of state– News18 Hindi

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को प्रदेश के तीन अधिकारियों के 14 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. जेडीए एक्सईन निर्मल गोयल के पास आय से 1450 फीसदी अधिक, जोधपुर के सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप शर्मा के पास 333 प्रतिशत अधिक और चित्तौड़गढ़ के डीटीओ मनीष कुमार शर्मा के पास आय से 232 फीसदी अधिक सम्पत्ति मिली है.
एक्सईन निर्मल गोयल :1450 फीसदी अधिक संपत्ति
– सेवाकाल में खर्च और परिसम्पत्तियों में 6 करोड़ का निवेश.
– वैध आय का 1450 फीसदी अधिक होने का अनुमान.
– निर्मल गोयल के चार ठिकानों पर की गई सर्च कार्रवाई.
– गोयल के मानसरोवर आवास से विदेश-मंहगी शराब की 23 बोतलें मिली.
– 2 हजार डॉलर, 245 यूरो विदेशी मुद्रा भी सामने आई.
– 2 लाख 27 हजार 790 रुपए नकद, दो कार.
– 1100 गज के दो प्लाट, डीग में एक हवेली के कागजात,दो लॉकर की चाबी.
– 318 ग्राम सोना, 3.5 किलो चांदी और अन्य प्रापर्टी के मिले कागजात.
– रजत पथ स्थित गोयल के आवास पर भी सर्च की कार्रवाई गई.
– 1 मर्सडीज,1.60 लाख नकद, 323.8 ग्राम सोना.
– 4.400 किलो चांदी, एक लॉकर की चाबी मिली.
– मानसरोवर स्थित फार्म हाउस पर भी एसीबी ने किया सर्च.
– एक बोलेरो कैम्पर,विदेशी शऱाब की खाली बोतलें बरामद.
– फार्म हाउस से महंगे पेड़-पौधे भी मिले हैं,
– जेडीएस ऑफिस से हिसाब-किताब की डायरियां भी मिली.
इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा : 333 प्रतिशत अधिक संपत्ति
– जोधपुर,भोपालगढ़ और बीकानेर स्थित 4 ठिकानों पर सर्च.
– सेवाकाल में खर्च और परिसम्पत्तियों पर 4.43 करोड़ का निवेश.
– जोधपुर आवास से क्रेशर के लिए जमीन खरीदने का इकरारनामा.
– भोपालगढ़ में 10 बीघा परिसर में फैले प्राइवेट स्कूल से 3 बसें.
– 22 हजार वर्गफुट का निर्माण, फर्नीचर भी मिला.
– बीकानेर आवास बंद मिलने पर एसीबी ने किया सील.
डीटीओ मनीष शर्मा : 232 फीसदी अधिक सम्पत्ति
– शर्मा के 6 ठिकानों पर एसीबी की सर्च.
– सेवाकाल में खर्च-परिसम्पत्तियों पर 1.84 करोड का निवेश.
– वैध आय से 232 फीसदी अधिक होने का अनुमान.
– चित्तौडगढ़ स्थित फ्लैट से मिले 99 हजार 500 रुपए.
– एक इनफील्ड बाइक, क्रेटा कार, विदेशी यात्रा के दस्तावेज, लैपटॉप, कैमरा.
– एप्पल फोन भी मिला.
– जोधपुर आवास और बाड़मेर ट्रेवल्स एजेंसी की तलाश जारी.
– डीटीओ मनीष शर्मा के उदयपुर और जयपुर स्थित फ्लैट्स को सील किया गया है.