transfer posting news 9 ips officer transfer in rajasthan adg intelligence changed full list

जयपुर. राजस्थान में सरकार बदलने के बाद से पुलिस-प्रशासन में लगातार बदलाव किए जा रहे हैं. प्रदेश की भजनलाल सरकार ने अब पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. व्यापक पैमाने पर किए गए ट्रांसफर पोस्टिंग से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है. सरकार ने एक साथ 19 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सभी तबादले ADG स्तर पर किए गए हैं. सरकार की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है. ADG इंटेलिजेंस को भी बदल दिया गया है. प्रदेश को अब नया एडीजी इंटेलिजेंस मिल गया है.
राजस्थान सरकार ने एक साथ 9 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है. सभी 9 आईपीएस अधिकारियों को एडीजी बनाया गया है. सरकार की ओर से तबादला सूची भी जारी कर दी गई है. संयुक्त शासन सचिव कनिष्ठ कटारिया की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं. कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आईपीएस सजय अग्रवाल अब राजस्थान के नए ADG इंटेलिजेंस होंगे. इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी अब उन्हीं के कंधों पर होगी. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आनंद श्रीवास्तव को ADG आर्म्ड बटालियन में तैनाती दी गई है. इसके अलावा आईपीएस अधिकारी संजीव कुमार अब ADG पुलिस कार्मिक होंगे.
ADG क्राइम और ADG जेल
आईपीएस अफसर विशाल बंसल को नया ADG क्राइम बनाया गया है. ADG क्राइम का पद कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जाता है. इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वीके सिंह को ADG ATS और SOG की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, आईपीएस एस. सेंगाथिर नए ADG पुलिस मुख्यालय होंगे. साथ ही रूपिंदर सिंह को ADG जेल का कार्यभार सौंपा गया है.. भूपेंद्र साहू ADG पुलिस तकनीकी सेवाएं (टेली कम्यूनिकेशन) होंगे, जबकि डॉक्टर बीएल मीणा राजस्थान के नए ADG पुलिस कम्यूनिटी पॉलिसिंग होंगे.
.
Tags: IPS Transfer, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 23:43 IST