transfers in Education Department# | शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर -संयुक्त निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी
शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने कल देर रात संयुक्त/उप निदेशक और समकक्ष स्तर के अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
जयपुर
Updated: August 07, 2022 07:23:51 pm
जयपुर। शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर शुरू हो गया है। शिक्षा निदेशालय ने कल देर रात संयुक्त/उप निदेशक और समकक्ष स्तर के अधिकारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है।
संयुक्त/ उपनिदेशक स्तर के 10 अधिकारियों, 110 जिला शिक्षा अधिकारियों और समकक्ष स्तर के अधिकारियों के साथ ही की तबादला सूची जारी की गई है।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल में सचिव रतन सिंह यादव का तबादला संयुक्त निदेशक भरतपुर के पद पर किया गया है। वर्तमान में बीकानेर में शिक्षा विभागीय पंजीयक परीक्षाएं में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत पालाराम मेवता को सीडीईओ बांसवाड़ा के पद पर लगाया गया है। उनके स्थान पर आरएससीईआरटी उदयपुर में कार्यरत नीरू भारद्वाज को पंजीयक परीक्षाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सीडीईओ बाड़मेर भीखाराम रामप्रजापत को संयुक्त निदेशक कार्यालय जोधपुर,सीडीईओ झुंझुनू प्रीतम सिंह को सीडीईओ पाली,प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत सुभाष चंद महलावत को सीडीईओ सिरोही, सीडीईओ हनुमानगढ़ वीरेंद्र कुमार को सीडीईओ करौली, सीडीईओ जैसलमेर रामखिलाड़ी बैरवा को सीडीईओ टोंक और सीडीईओ रावतसर, हनुमानगढ़ पन्ना लान करेला को सीडीईओ श्रीगंगानगर का पदभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार 110 जिला शिक्षा अधिकारियों और समकक्ष स्तर के अधिकारियों की तबादला/पदस्थापना सूची भी जारी की गई है। जिन अधिकारियों के नाम इस सूची में हैं उन्हें नए पदस्थापना वाले स्थानों पर सात दिन में ज्वॉइन करना होगा।
सूची के मुताबिक राम सिंह मीणा सीबीइओ विराटनगर को सीबीईओ दूदू लगाया गया है। इसी प्रकार सीबीईओ दूदू हनुमान सहाय को सीबीईओ भरूंदा नागौर तबादला किया गया है। एडीपीसी बूंदी राम सिंह मीणा को सीबीईओ गोविंदगढ़ जयपुर लगाया गया है। जबकि मंजू शर्मा को सीमेट जयपुर से एडीपीसी जयपुर पदस्थापित किया गया है।
शिक्षा विभाग में तबादलों का दौर -संयुक्त निदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों की तबादला सूची जारी
अगली खबर