Transformer Fire: गर्मी में ट्रांसफार्मर के नजदीक से गुजरना हो सकता है जानलेवा, इन बातों का जरूर रखें ध्यान, नहीं तो हो सकती है बड़ी अनहोनी

Last Updated:April 16, 2025, 18:41 IST
Transformer Fire: पाली में गर्मियों के मौसम में ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. सादड़ी में एक सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मवेशियों का बाड़ा और चारा जलकर खाक हो गया.X
ट्रांसफार्मर में आग बुझाते लोग ओर फायर ब्रिगेड की टीम
हाइलाइट्स
गर्मियों में ट्रांसफॉर्मर से दूरी बनाए रखेंसादड़ी में ट्रांसफॉर्मर में आग से मवेशियों का बाड़ा जलाट्रांसफॉर्मर के पास मवेशियों को न बांधें
पाली. गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इसके साथ ही हीटवेव का खतरा भी बढ़ गया है. इस दौरान बिजली के ट्रांसफॉर्मर के जलने की घटनाएं भी सामने आती हैं. अधिक गर्मी के कारण कई बार ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाती है. ऐसा ही एक मामला सादड़ी में सामने आया है, जहां एक सिंगल फेज ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
गर्मियों में ट्रांसफॉर्मर से बनाए रखें दूरीअगर आप कभी बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास से गुजर रहे हों, तो सावधानी बरतें. ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से आपकी जान को खतरा हो सकता है. गर्मियों में ट्रांसफॉर्मर से दूरी बनाए रखें. इस घटना में गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.
मवेशियों का बाड़ा और चारा जलकर खाक सादड़ी में शुक्रवार को एक सिंगल फेस ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. मीणों का झुंपा क्षेत्र में रघुनाथ प्रजापत के मकान के पास स्थित मवेशियों का बाड़ा और चारा जलकर खाक हो गया. इस घटना से किसान को काफी नुकसान हुआ. सूचना मिलते ही सादड़ी नगरपालिका की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाड़ा और चारा जलकर राख हो चुका था.
स्थानीय लोगों की सूझबूझ स्थानीय लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. आग की लपटें देखते ही आसपास के लोग तुरंत एकत्र हो गए और खूंटे से बंधे मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया. अगर लोग समय पर नहीं पहुंचते तो मवेशियों की जान को भी खतरा हो सकता था. इसलिए, अगर आप अपने मवेशियों को बिजली के ट्रांसफॉर्मर के पास छोड़ते हैं या बांधकर रखते हैं, तो ऐसी गलती न करें. इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है.
First Published :
April 16, 2025, 18:41 IST
homerajasthan
गर्मी के मौसम में ट्रान्स्फॉर्मर से रहें काफी दूर, वरना हो सकती है आगजनी