10वीं का राजस्थान बोर्ड रिजल्ट:जयपुर का रिजल्ट 90.64% रहा, लड़कियों ने मारी लड़कों से बाजी

निराला समाज टीम जयपुर।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अबकी बार जयपुर का रिजल्ट 90.64% रहा है। जो पिछले साल से 0.34 प्रतिशत ज्यादा रहा। इसमें एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का कुल रिजल्ट 91.71% रहा। वहीं, 89.74% लड़के पास हुए।
बता दें कि जयपुर शहर से इस बार 46588 स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। परीक्षा 7 से 30 मार्च के बीच हुई थी। पिछले साल जयपुर का 10वीं का रिजल्ट 92.30 प्रतिशत रहा था। यह रिजल्ट परीक्षा समाप्ति के 50 दिन बाद जारी किया गया। इस साल लोकसभा चुनाव के कारण देरी हुई और रिजल्ट करीब 60 दिन बाद जारी हुआ।
इसके साथ ही, प्रवेशिका का रिजल्ट भी जारी हुआ। इसमें 7 हजार 63 स्टूडेंट्स हैं। इससे पहले 20 मई को राजस्थान बोर्ड ने एक साथ 12वीं साइंस, कॉमर्स और आट्र्स का रिजल्ट घोषित किया था।
जानिए कहां देखें रिजल्ट

जयपुर में 12677 छात्र फर्स्ट डिवीजन रहे
- जयपुर जिले में कुल रजिस्टर्ड 45 हजार 992 स्टूडेंट में से 45 हजार 406 ने एग्जाम दिया था। इनमें 24,689 छात्र और 20,717 छात्राएं थी। जयपुर में कुल 41156 स्टूडेंट पास हुए, इनमें 22156 छात्र और 19 हजार छात्राएं हैं। कुल रिजल्ट 90.64 प्रतिशत रहा।
- जयपुर में 12677 छात्र फर्स्ट डिवीजन, 7505 छात्र सेकेंड डिवीजन, 1972 छात्र थर्ड डिवीजन और 2 छात्र सिर्फ पास हुए। छात्रों का कुल रिजल्ट 89.74 प्रतिशत रहा। इसी तरह 12657 छात्राएं फर्स्ट डिवीजन, 5407 छात्राएं सेकेंड डिवीजन, 934 छात्राएं थर्ड डिवीजन और 2 छात्राएं सिर्फ पास हुईं। छात्राओं का कुल रिजल्ट 91.71 प्रतिशत रहा।
जयपुर ग्रामीण में 15460 छात्र फर्स्ट डिवीजन
- जयपुर ग्रामीण जिले में कुल रजिस्टर्ड 50 हजार 643 स्टूडेंट में से 50 हजार 178 ने एग्जाम दिया था। इनमें 26,993 छात्र और 23,185 छात्राएं थी। जयपुर ग्रामीण में कुल 48,051 स्टूडेंट पास हुए, इनमें 25,782 छात्र और 22,269 छात्राएं हैं। कुल रिजल्ट 95.76 प्रतिशत रहा।
- जयपुर ग्रामीण में 15460 छात्र फर्स्ट डिवीजन, 8691 छात्र सेकेंड डिवीजन, 1630 छात्र थर्ड डिवीजन और 1 छात्र सिर्फ पास हुआ। छात्रों का कुल रिजल्ट 95.51 प्रतिशत रहा। इसी तरह 15448 छात्राएं फर्स्ट डिवीजन, 5978 छात्राएं सेकेंड डिवीजन, 843 छात्राएं थर्ड डिवीजन पास हुईं। छात्राओं का कुल रिजल्ट 96.05 प्रतिशत रहा।
इस बार 50 जिलों के अनुसार परिणाम जारी किया गया
बोर्ड ने पहली बार 33 की जगह 50 जिलों के अनुसार परिणाम तैयार किया है। पूर्व गहलोत सरकार ने प्रदेश में नए जिलों का गठन किया था। इसके बाद 33 जिलों की जगह 50 जिले हो गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने भी इस बार का 10वीं से 12वीं के सभी परिणाम 50 जिलों के अनुसार तैयारी किया है।
राजस्थान में हर साल करीब 11 से 12 लाख विद्यार्थी 10वीं परीक्षा देते हैं। पिछले साल आरबीएसई 10वीं परीक्षा में कुल 82.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत 84.38 और लड़कों का पास प्रतिशत 81.62 रहा था। नागौर जिले में जहां सर्वाधिक 91.44 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे वहीं प्रतापगढ़ में सिर्फ 69.99 प्रतिशत बच्चे ही पास हो पाए थे। पिछले साल बोर्ड ने 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 19 अप्रैल को जारी किया था, जबकि 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 25 मई और 10वीं बोर्ड रिजल्ट 19 जून को जारी किया गया था।