Rajasthan
Transport department will impose penalty if vehicle tax is not paid to | आज नहीं चुकाया वाहन कर तो कल से पेनाल्टी लगाएगा परिवहन विभाग
जयपुरPublished: Mar 15, 2023 09:15:39 am
Transport department tax : परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों के अग्रिम कर जमा करवाने की अंतिम तिथि आज बुधवार तक है। अंतिम तिथि के बाद नियमानुसार विभाग द्वारा पैनल्टी ली जाएगी तथा बिना कर चुकाए वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।
rto
Transport department tax : परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि वाहनों के अग्रिम कर जमा करवाने की अंतिम तिथि आज बुधवार तक है। अंतिम तिथि के बाद नियमानुसार विभाग द्वारा पैनल्टी ली जाएगी तथा बिना कर चुकाए वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई भी की जाएगी।