राजगढ़ और पिनान में ट्रामा सेंटर 6 महीने में होगा शुरू, दुर्घटना में घायल मरीजों को मिलेगा ये लाभ

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 18:25 IST
Alwar News: अलवर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को पिनान एवं राजगढ़ में ट्रॉमा सेंटर को सर्व स…और पढ़ें
अलवर कलेक्टर ने जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की
अलवर जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को पिनान एवं राजगढ़ में ट्रॉमा सेंटर को सर्व सुविधायुक्त तैयार करवाकर आगामी 6 माह में प्रारंभ कराने के निर्देश दिए. ताकि दुर्घटनाओं में घायल गंभीर मरीजों को त्वरित इलाज उपलब्ध हो सके. उन्होंने चिकित्सा संस्थानों द्वारा मां योजना के अंतर्गत पैकेज की प्रगति की समीक्षा करते हुए गत माह की तुलना में 4.50 लाख रुपए के अधिक पैकेज बुकिंग में वृद्धि तथा आयुष्मान कार्ड वितरण में राज्य में चौथी रैंक प्राप्त करने के लिए सराहना की.
मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा करते हुए. पिछले माह की तुलना में इस माह में रैंकिंग में 13 वां स्थान प्राप्त करने पर संतोष व्यक्त किया. वहीं अनवरत प्रगति में सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के तहत आगामी 15 दिवस में 9 चिकित्सा संस्थानों का राज्य असेस्मेंट करवाकर एन्क्वास के लिए नॉमिनेशन कराने के निर्देश दिये. उन्होंने निर्देश दिये कि मां योजना एवं आयुष्मान योजना के तहत बुक किए गए क्लेमों से होने वाली आय से चिकित्सा संस्थानों की मरम्मत, उपकरण एवं मरीजों के हित में अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करावे.
गंभीर मरीजों का तुरंत हो सके इलाजइसके अलावा जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को नियमित पैकेजेज बुकिंग की समीक्षा करने एवं चिकित्सा संस्थानों में उपलब्ध मानव संसाधन का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए. ताकि लोगों को समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल सके. उन्होंने मौसमी बीमारियों, एनसीडी कार्यक्रम, टीबी मुक्त अभियान, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम इत्यादि की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को लक्ष्यानुसार प्रगति हासिल करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 18:25 IST
homerajasthan
राजगढ़ और पिनान में ट्रामा सेंटर 6 महीने में होगा शुरू, मरीजों को मिलेगा लाभ