पाली बांगड़ अस्पताल में मॉक ड्रिल से अलर्ट मोड पर ट्रॉमा वार्ड.

Last Updated:April 25, 2025, 20:05 IST
पाली के बांगड़ अस्पताल में अचानक से एक फोन कॉल आती है और चारों तरफ अफरा तफरी मच जाती है. इस घटना के बाद खुद अस्पताल अधीक्षक डॉ एचएम चौधरी भी अलर्ट हो गए और तुरंत प्रभाव से स्वयं मॉनिटरिंग भी करने लगे.X
पाली में पेट्रोल पंप पर आग की मॉकड्रिल
हाइलाइट्स
पाली के बांगड़ अस्पताल में मॉक ड्रिल से हडकंप मच गया.जोधपुर रोड पर पेट्रोल पंप पर आग की सूचना मिली.अस्पताल अधीक्षक ने स्वयं मॉनिटरिंग की.
पाली. पाली का बांगड अस्पताल जहां अचानक से एक ऐसी सूचना मिली जिससे पूरा अस्पताल हक्का बक्का रह गया. अस्पताल में एक सूचना आई कि जोधपुर रोड पर एक पेट्रोल पंप पर आग लगी है इस सूचना के बाद पूरा बांगड अस्पताल और विशेष रूप से ट्रामा वार्ड पूरी तरह से अलर्ट हो गया. बाद में मौके पर दो एम्बुलेंस भी भेजी गई मगर कुछ देर बाद जब एम्बुलेंस लौटी तो पता चला यह कोई घटना नहीं बल्कि अस्पताल ऐसी घटनाओं को लेकर कितना अलर्ट है इसकी जांच की जा रही है. तब कही जाकर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली. इस घटना के बाद खुद अस्पताल अधीक्षक डॉ एचएम चौधरी भी अलर्ट हो गए और तुरंत प्रभाव से स्वयं मॉनिटरिंग भी करने लगे.
पाली में शुक्रवार को जोधपुर रोड पर एक पेट्रोल पंप पर आग लगने की सूचना से बांगड़ हॉस्पिटल का ट्रॉमा वार्ड अलर्ट मोड पर आ गया. मौके पर दो एंबुलेंस भेजी गई. हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी के नेतृत्व में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम ट्रॉमा वार्ड में अलर्ट मोड पर आ गई. लेकिन कुछ देर बाद जब एम्बुलेंस लौटी तो पता चला कि यह एक मॉक ड्रिल थी. तब जाकर हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली.
एक कॉल ने कर दिया सभी को अलर्टदरअसल, पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी के पास कॉल आई कि जोधपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर आग लगी है और कई लोग घायल हैं. ऐसे में तुरंत दो एम्बुलेंस मौके लिए भेजी गई. इधर डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को भी अलर्ट किया गया. ट्रॉमा वार्ड में पूरी टीम तैनात रही. लेकिन कुछ देर बाद ही जब एम्बुलेंस वापस हॉस्पिटल पहुंची, तो उनमें कोई घायल नहीं था. पता चला कि यह हॉस्पिटल की तत्परता को परखने के लिए जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देश पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मॉक ड्रिल की जानकारी होने पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने भी राहत की सांस ली.
Location :
Pali,Pali,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 20:05 IST
homerajasthan
अस्पताल में आया एक फोन से मच गया हडकंप, आनन-फानन भेजी एम्बुलेंस, फिर