भोजपुरी स्टार से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर तक की यात्रा – हिंदी

Last Updated:May 21, 2025, 05:02 IST
संभावना सेठ, जो यूट्यूब पर फेमस हैं, ने मॉडलिंग से करियर शुरू किया और भोजपुरी इंडस्ट्री में धाक जमाई. बिग बॉस से पहचान मिली. उन्होंने आईवीएफ का सहारा लिया और मिसकैरेज का सामना किया.
हमारी खास सीरीज ‘यूट्यूब का रौला’ में हम आज लेकर आए हैं ऐसी एक्ट्रेस की कहानी, जिन्हें आपने पर्दे पर खूब देखा होगा. इनकी पर्नसल लाइफ भी काफी उतार चढ़ाव से भरी रही है. ये अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं. आज के समय में ये एक्टिंग और शोज के अलावा सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व यूट्यूबर के तौर पर भी काफी फेमस हैं. इनके यूट्यूब व्लॉग को खूब देखा जाता है. जहां ये अपने परिवार से भी अक्सर रूबरू करवाती हैं.
ये कोई और नहीं बल्कि संभावना सेठ हैं जो आज के समय में यूट्यूब पर खूब फेमस हैं. 12 दिसंबर 1980 को जन्मी संभावना दिल्ली से पढ़ी लिखी है. पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग से करियर शुरू किया और फिर उन्हें आइटम नंबर के ऑफर आने लगे.
एक वक्त था जब भोजपुरी इंडस्ट्री में संभावना सेठ का दबदबा होता था. उनके रूप रंग की नगरी, लंहगा में वायरल, नशे नशे में उठता, कमर जब लचक जाए… जैसे ढेरों गानों से उन्होंने धाक जमाई. आगे लकर उन्होंने हिंदी फिल्मों में छोटे मोटे रोल भी किए. वह किड्स नंबर 1, 36 चाइना टाउन और पागलपन जैसी फिल्मों में नजर आईं.
साल 2008 में बिग बॉस से संभावना सेठ को खासा पहचान मिली. जहां उनकी नजदीकियां राजा चौधरी के साथ भी देखने को मिली थी. एक क्लिप देखने के बाद तो ये भी कहा गया था कि दोनों के बीच किस हुई है. हालांकि पिंकविला को दिए इंटरव्यू में संभावना सेठ ने बताया था कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था. राजा चौधरी अगर धरती के आखिरी इंसान भी होंगे तो वह उनसे कभी शादी ब्याह का सोचेंगी भी नहीं.
वह कई बार अपने व्लॉग्स में बता चुकी हैं कि वह कंसीव करने में काफी दिक्कतों का सामना कर रही हैं. वह कई बार आईवीएफ का सहारा भी ले चुकी हैं. एक बार तो उनका मिसकैरेज हो गया था.
‘हिंदी रश’ को दिए इंटरव्यू में एक बार संभावना सेठ ने अपने साथ सेट पर हुए अजीबोगरीब हरकत के बारे में बताया था. उन्होंने बताया था कि एक गाने की शूटिंग लखनऊ में होनी थी. दो लड़के कोरियोग्राफ कर रहे थे. जब वह सेट पर गईं तो वह देखती हैं दोनों लड़के टांगे खोलकर कोई स्टेप कर रहे थे. मैं देखते ही बौखला गई और मैंने बोला कि ये क्या है. क्या ये स्टेप मुझे करने है. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मुझसे ऐसे डर्टी स्टेप्स करवाने की.
homeentertainment
‘टांगे खोलकर, डर्टी डांस करवाना चाहते…’, एक्ट्रेस से बनी यूट्यूबर