Rajasthan
जोधपुर के गांव से इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर, फिरकी गेंदबाजी से छोड़ी छाप

Ravi Bishnoi: भारतीय क्रिकेटर रवि बिश्नोई, जोधपुर के बिरामी गांव से हैं. लेग स्पिनर बिश्नोई ने 2020 U-19 वर्ल्ड कप में टॉप विकेट-टेकर बनकर नाम कमाया. 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू किया और टी20 में 61 विकेट चटकाए. 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया.