Myanmar Earthquake: म्यांमार में फिर कांपी धरती, 5.5 की तीव्रता से दहशत में लोग, तबाही की आहट तो नहीं!

Last Updated:April 13, 2025, 11:25 IST
Today Earthquake News: म्यांमार में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
म्यांमार में फिर से आया भूकंप.
हाइलाइट्स
म्यांमार में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया.भूकंप का केंद्र मंडाले के पास था.गंभीर क्षति या हताहतों की रिपोर्ट नहीं मिली.
Today Earthquake News: रविवार को सुबह-सुबह म्यांमार की धरती एक बार फिर से कांप उठी है. एक छोटे से शहर मीकटिला के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया. म्यांमार के लोग 28 मार्च को इसी क्षेत्र में आए विनाशकारी 7.7 तीव्रता के भूकंप से अभी भी उबर नहीं पाए हैं. राहत कार्य अभी भी जारी हैं. अब इस ताज़ा भूकंप ने चिंता को और बढ़ा दिया है.
भूकंप का केंद्र मंडाले म्यांमार का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. यह 28 मार्च की भूकंप बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इसकी राजधानी नेपीताव के बीच लगभग आधे रास्ते पर था, जहां पिछले भूकंप के दौरान सरकारी कार्यालय भी प्रभावित हुए थे.
इस भूकंप से गंभीर क्षति या हताहतों की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. लेकिन यह मार्च की आपदा के बाद आए सैकड़ों झटकों में से अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप है. सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन के अनुसार, उस भूकंप में अब तक 3,649 लोगों की जान जा चुकी है. 5,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
म्यांमार के मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को भूकंप मंडालय से 97 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के क्षेत्र में 20 किलोमीटर (12 मील) की गहराई पर आया. वुंडविन के दो निवासियों ने बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग बिल्डिंगों से बाहर भाग आए. कुछ घरों की छतें टूट गईं हैं. एक दूसरे शहर के शख्स ने बताया कि उसे भूकंप का झटका महसूस नहीं हुआ. संपर्क किए गए लोगों ने सैन्य सरकार को नाराज़ करने के डर से नाम न बताने का अनुरोध किया.
संयुक्त राष्ट्र ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि 28 मार्च के भूकंप से होने वाली क्षति म्यांमार में मौजूदा मानवीय संकट को और खराब कर देगी. यहां गृहयुद्ध ने पहले ही 3 मिलियन से अधिक लोगों को विस्थापित कर दिया है. भूकंप ने कृषि उत्पादन को बुरी तरह से बाधित कर दिया है. स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति पैदा हो गई है. भूकंप से चिकित्सा सुविधाएं तबाह हो चुकी हैं.
First Published :
April 13, 2025, 11:14 IST
homeworld
म्यांमार में फिर कांपी धरती, 5.5 की तीव्रता से दहशत में लोग, तबाही की आहट!