उदयपुर-जोधपुर में पहली बार ट्रेवल मार्ट, पर्यटन को मिलेगी नई पहचान, देसी-विदेशी टूर ऑपरेटर्स होंगे शामिल

Last Updated:March 11, 2025, 11:48 IST
उदयपुर और जोधपुर में पहली बार ट्रेवल मार्ट का आयोजन होगा, जिससे इन शहरों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी और स्थानीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेगा.
ट्रेवल मार्ट
हाइलाइट्स
उदयपुर-जोधपुर में पहली बार ट्रेवल मार्ट होगा.मार्ट से स्थानीय संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी.ट्रेवल मार्ट से पर्यटन व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी.
निशा राठौड़/उदयपुर. उदयपुर और जोधपुर में पहली बार ट्रेवल मार्ट का आयोजन होने जा रहा है, जो इन शहरों को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा. यह आयोजन पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय संस्कृति, विरासत और कारीगरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण मंच बनेगा. अब तक जयपुर में 13 बार यह आयोजन हो चुका है और 14वें संस्करण की तैयारियां चल रही हैं.
राज्य सरकार और पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित इस मार्ट में देश-विदेश के टूर ऑपरेटर्स, होटल व्यवसायी और पर्यटन से जुड़े अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे. इसमें लोक संस्कृति, संगीत, नृत्य, पर्यटन स्थलों की प्रदर्शनी और विभिन्न बिजनेस मीटिंग्स का आयोजन होगा, जिससे पर्यटन उद्योग को नया आयाम मिलेगा.
ब्रांडिंग और बिजनेस नेटवर्किंग का अवसरइस ट्रेवल मार्ट के जरिए उदयपुर और जोधपुर के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों की ब्रांडिंग की जाएगी. देसी-विदेशी टूर ऑपरेटर्स और स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के बीच बातचीत और साझेदारी के नए अवसर बनेंगे. इससे नए बाजार खुलेंगे और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी. पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि यह पहला अवसर है जब उदयपुर में ट्रेवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है. इससे पर्यटन व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी और शहर की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी.
स्थानीय उद्योगों को मिलेगा लाभट्रेवल मार्ट से स्थानीय होटल, रेस्तरां, हस्तशिल्प और सांस्कृतिक उद्योगों को भी फायदा पहुंचेगा. इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और शहर के शिल्पकारों और कलाकारों को अपनी कला वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. पर्यटन व्यवसायी यू.बी. श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलती है. हाल ही में जर्मनी में हुए एक ट्रेवल मार्ट में राजस्थान के पर्यटन को प्रमुखता दी गई थी, जिससे प्रदेश में विदेशी पर्यटकों की रुचि बढ़ी है.
उदयपुर को मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचानट्रेवल मार्ट के माध्यम से उदयपुर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में पहचान मिलेगी. अधिक पर्यटकों के आगमन से शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन उद्योग का विस्तार होगा.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 11, 2025, 11:48 IST
homerajasthan
उदयपुर-जोधपुर में पहली बार ट्रेवल मार्ट, पर्यटन को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म