रामायण के असली स्थलों की यात्रा! श्रीलंका घूमें, फ्लाइट-होटल सब शामिल – बुकिंग शुरू

Last Updated:November 21, 2025, 13:54 IST
Sri Lanka Ramayan Yatra : नए साल की शुरुआत धार्मिक यात्रा से करने वालों के लिए आईआरसीटीसी ने खास तोहफा दिया है. श्रीलंका के रामायण स्थलों की 6 दिवसीय विशेष यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. एयर टिकट से होटल तक सभी सुविधाओं के साथ यह पैकेज यात्रियों को आध्यात्मिक आनंद और सांस्कृतिक जुड़ाव का अनोखा अनुभव देगा.
नए साल की शुरुआत अगर आप घूमने से करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आईआरसीटीसी के द्वारा नए साल पर यात्रियों के लिए एक खास धार्मिक यात्रा करवाई जाएगी. इस यात्रा में श्रीलंका के प्रमुख रामायण स्थलों की सैर करवाई जाएगी. इस यात्रा के लिए आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है. यह पूरी तरह पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और श्रीलंका के सांस्कृतिक व आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूत करना है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और व्यवस्थित यात्रा का लाभ ले सकें.

यह यात्रा 8 से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल पांच रात और छह दिनों का कार्यक्रम तय किया गया है. यात्रा श्रीलंका की रामायण यात्रा थीम पर आधारित होगी, जिसमें यात्रियों को धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता से भरे स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. यात्रा के दौरान उन प्रसिद्ध जगहों को भी शामिल किया गया है जिनका उल्लेख रामायण में मिलता है, जिससे श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुभव के साथ सांस्कृतिक जुड़ाव भी महसूस होगा.

आईआरसीटीसी के जयपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अनुसार इस विशेष यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया बेहद सरल रखी गई है. यात्री वेबसाइट के माध्यम से आसानी से पैकेज बुक कर सकते हैं और उनसे संबंधित सभी जानकारियां भी ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसके अलावा, व्हाट्सऐप नंबरों के माध्यम से भी आवश्यक जानकारी साझा की जा रही है, ताकि हर यात्री बिना किसी परेशानी के इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सके.
Add as Preferred Source on Google

आईआरसीटीसी ने इस यात्रा पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 71,440 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें कई सुविधाएं शामिल हैं. जयपुर से कोलंबो और वापसी की एयर इंडिया की इकोनॉमी क्लास फ्लाइट टिकट भी इसी शुल्क में जोड़ी गई है. इसके साथ ही श्रीलंका में घूमने के लिए एयर कंडीशन डीलक्स कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिससे यात्रा और भी आरामदायक बन जाएगी. यह पूरा पैकेज यात्रियों को पूरी तरह सुविधाजनक अनुभव देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है.

यात्रा के दौरान यात्रियों को 3 स्टार होटलों में रात्रि विश्राम की सुविधा प्रदान की जाएगी. भोजन भारतीय शैली के अनुरूप परोसा जाएगा, ताकि यात्रियों को विदेश में भी अपना स्वाद और आराम बरकरार महसूस हो. इसके साथ ही धार्मिक और पर्यटन स्थलों के प्रवेश शुल्क भी पैकेज में ही शामिल किए गए हैं, जिससे यात्री बिना अतिरिक्त खर्च की चिंता के सभी स्थानों का भ्रमण कर सकें.

यात्रा के दौरान एक अनुभवी अंग्रेजी बोलने वाले गाइड की व्यवस्था भी की गई है, जो यात्रियों को हर धार्मिक स्थल के इतिहास, पौराणिक महत्व और उनसे जुड़े तथ्य समझाएगा. इससे यात्रियों का ज्ञान बढ़ेगा और रामायण के संदर्भों को वास्तविक स्थलों पर देखने का अवसर मिलेगा. आईआरसीटीसी के अनुसार, गाइड की उपस्थिति से यात्रा सूचनात्मक और रोचक दोनों बनेगी, जिससे हर आयु वर्ग के लोग इस यात्रा का आनंद ले सकेंगे.

आईआरसीटीसी ने इस पैकेज में 80 वर्ष तक के यात्रियों के लिए यात्रा बीमा की सुविधा भी शामिल की है, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सक. यह बीमा यात्रा के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति में मददगार साबित होगा. यात्रियों की सुविधा के लिए वॉट्स 9001094705 और 8595930986 पर सभी तरह की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. ऐसे में अगर आप नए साल पर घूमना चाहते है या अपने माता पिता को तोहफा देना चाहते हैं तो यह यात्रा बहुत यादगार रहने वाली है.
First Published :
November 21, 2025, 13:54 IST
homerajasthan
नए साल पर रामायण की धरती की सैर! श्रीलंका टूर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू



