Ganja and illegal handcraft country liquor smuggling, two including woman arrested | गांजा और अवैध हथकड़ देशी शराब की तस्करी, महिला सहित दो गिरफ्तार
जयपुरPublished: Apr 27, 2023 07:31:52 pm
शहर में हथकड़ शराब और गांजा तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस आए दिन हथकड़ शराब और गांजा तस्करों को पकड़ती है।
गांजा और अवैध हथकड़ देशी शराब की तस्करी, महिला सहित दो गिरफ्तार
शहर में हथकड़ शराब और गांजा तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस आए दिन हथकड़ शराब और गांजा तस्करों को पकड़ती है। कानोता थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा और अवैध हथकड़ देशी शराब की तस्करी करने के मामले में एक महिला सहित दो जनों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से गांजा और हथकड़ शराब बरामद की है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुल्जिम बाबू एकता नगर कानोता और झूमा सांसी हरडी रोड कानोता की रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि जयपुर शहर में नशीले मादक पदार्थ की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सभी थानाधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे। अभियान को सफल बनाने के लिए 26 अप्रेल को गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी कर रहे मुल्जिम बाबू को गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 590 ग्राम गांजा बरामद कर लिया।