सीकर मंडी बनेगी किसानों का विश्राम स्थल! 31 लाख में तैयार होगा हाईटेक पार्क, वॉकिंग ट्रैक और हरियाली से सजेगी मंडी

Last Updated:November 07, 2025, 14:54 IST
Sikar News Hindi : राजस्थान के सीकर स्थित कृषि मंडी अब किसानों और आमजन के लिए हाईटेक रूप में नजर आने वाली है. यहां 31 लाख रुपए की लागत से आधुनिक पार्क तैयार किया जाएगा, जहां किसान आराम, मॉर्निंग वॉक और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे. मार्च 2026 तक निर्माण पूरा कर पार्क को जनता के लिए खोलने की योजना है.
सीकर : राजस्थान के सीकर स्थित कृषि मंडी में आने वाले किसानों व आमजन के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सीकर मंडी अब और भी अधिक हाईटेक होने वाली है. सीकर मंडी में किसानों और आम लोगों के आराम करने के लिए पार्क डेवलप किया जाएगा. इस पार्क को बनाने में 31 लाख रुपए के प्रोजेक्ट कार्य करवाए जाएंगे. इसको लेकर मंजूरी मिल चुकी है. इस हाईटेक पार्क को बनाने का कार्य मार्केटिंग बोर्ड के द्वारा किया जाएगा.

बोर्ड ने पार्क निर्माण के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर टेंडर दे दिए हैं. योजना के मुताबिक इसी महीने नवंबर मध्य तक मंडी में पार्क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. खास बात ये है कि मंडी प्रबंधन ने पार्क के लिए जयपुर रोड से सटे हुए एरिया में 1.12 हैक्टेयर भूमि चिन्हित की है जिससे मंडी आने वाले किसानों के साथ ही आस-पास की कॉलोनियों में निवास कर रहे लोग भी सुविधा का फायदा ले सकेंगे. टाइम लाइन के अनुसार एजेंसी को तीन माह में मार्च तक निर्माण का कार्य पूरा करना होगा.

इसके बाद अप्रैल से पार्क आमजन व किसानों की सुविधा के लिए खोला जाएगा. इस पार्क के बनने पर यहां जल्दी सुबह सब्जियां और फल बेचने के लिए आने वाले किसानों और आम लोगों के लिए मॉर्निंग वॉक के लिए जगह दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, मंडी कैंपस के जयपुर रोड दो नंबर गेट से सटे हुए एरिया में पार्क बनने से सबसे ज्यादा फायदा सीकर शहर से सुबह वॉकिंग के लिए मंडी आने वाले शहर के लोगों को होगा. क्योंकि मंडी में बनवाए जा रहे पार्क में वरियता के साथ 500 मीटर से ज्यादा लंबा पाथ वे बनवाया जा रहा है.

वहीं, मंडी के प्लेट फार्म पर भी किसान व व्यापारी बेधड़क खुले में उपज रख सकेंगे. फिलहाल सीकर मंडी में काफी संख्या में शहर की आस-पास की कॉलोनियों के लोग सुबह वॉकिंग के लिए आ रहे हैं. मंडी सचिव सुमन चौधरी ने बताया मंडी में किसान व आमजन की समस्या को देखते हुए पार्क बनवाने की योजना तैयार की गई है. सबसे पहले पार्क के लिए चिन्हित की गई मंडी की जमीन की चार दीवारी बनवाई जाएगी. इसके अलावा उपर लोहे की रेलिंग लगाई जाएगी.

सीकर मार्केटिंग बोर्ड एक्सईएन प्रकाश वर्मा ने बताया कि इस पार्क की जमीन को समतल बनाने के लिए गहराई वाले एरिया में मिट्टी से भराव करवाया जाएगा. इसके साथ ही सिटिंग के लिए बैंच लगवाई जाएंगी. इसके बाद सजावटी व छायादार पौधे भी लगवाए जाएंगे. मंडी में पार्क बनाने के लिए जमीन चिह्नित कर बजट की स्वीकृति जारी कर दी गई है. निर्माण कार्य के लिए एजेंसी को वर्कऑर्डर करवा दिए गए है. निर्माण कार्य इसी पखवाड़े में शुरू करवाकर मार्च 2026 तक पूरा करवा दिया जाएगा.

इसके अलावा इस पार्क में यहां आने वाले लोगों को शुद्ध जल की भी व्यवस्था की जाएगी. आगमी दिनों में लोगों की डिमांड के अनुसार इस पार्क को और भी अधिक हाईटेक और आरामदायक बनाएगा. खास बात ये है अभी मंडी में आने वाले किसानों के लिए उनका माल रखने और बैठने की अलग से कोई व्यवस्था नहीं कर रखी है. ऐसे में इस पार्क के बनने से सबसे अधिक फायदा किसानों को होने वाला है.
First Published :
November 07, 2025, 14:54 IST
homerajasthan
सीकर मंडी में बनेगा हाईटेक पार्क, किसानों के लिए आराम और वॉकिंग की सुविधा



