ट्रैविस हेड ने मैक्सवेल और स्टोइनिस के साथ बहस पर खुलकर बात की.

Last Updated:April 13, 2025, 10:41 IST
IPL 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल के बीच बहस हुई. हेड ने इसे हंसी-मजाक बताया.
ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की आपसी भिड़ंत
हाइलाइट्स
ट्रेविस हेड और मैक्सवेल के बीच मैच में हुई थी बहसजीतने के बाद ट्रेविस हेड ने बहस को हंसी-मजाक बतायाअभिषेक शर्मा ने 141 रन बनाकर हैदराबाद को जीत दिलाई
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में शनिवार रात पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. इस हाई स्कोरिंग रन फेस्ट में अभिषेक शर्मा ने 141 रन की ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 246 रन के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया और अपनी टीम हैदराबाद को पंजाब पर आठ विकेट की धमाकेदार जीत दिलाई. मगर ये मुकाबला अभिषेक शर्मा के शतक के अलावा तीन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की आपसी भिड़ंत के लिए भी याद रखा जाएगा.
सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपने ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के बीच नौवें ओवर के दौरान हुई बहस पर खुलकर बात की. पारी के नौवें ओवर के दौरान ग्लेन मैक्सवेल को बॉलिंग अटैक पर लाया गया था. ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर हेड ने मैक्सवेल की गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़े, जिससे मैक्सवेल निराश हो गए. दो छक्के खाने के बाद मैक्सवेल ने हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज और अपने हमवतन ट्रेविस हेड को कुछ कहा.
IPL में नहीं बिके तो पहुंच गए पाकिस्तान, PSL में खेलेंगे ये 5 धाकड़, एक तो खुद कप्तान
ओवर पूरा होने के बाद हेड ने इसका बदला लिया और मैक्सवेल के पास जाकर उन्हें जवाब दिया. देखते ही देखते दोनों ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. हालात तब तक नहीं सुदऱे जब तक फील्ड अंपायर ने सामने आकर बीच-बचाव नहीं किया. इसके तुरंत बाद पंजाब किंग्स के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस भी लड़ाई में कूद पड़े और हेड के साथ फिर से बहस करते देखे गए.
मैच के बाद इस जुबानी जंग के बारे में बात करते हुए ट्रेविस हेड कहते हैं, ‘जब आप किसी को इतनी अच्छी तरह से जानते हैं तो आप एक-दूसरे की सबसे अच्छी और सबसे खराब बातें कह देते हैं. कुछ ज्यादा गंभीर नहीं, बस थोड़ी-बहुत हंसी-मजाक हो रही थी. यह एक खास रात थी. हमें इस जीत की जरूरत थी. हमने आधे समय में ही अपना काम पूरा कर लिया था. हमने खुद को मौका दिया, शुरुआत में थोड़ा और धैर्य दिखाया. हम जानते थे कि वे किस प्लानिंग के साथ आने वाले हैं. हमने खुद को थोड़ा और समय दिया और शानदार शुरुआत की.’
मैदान से स्ट्रेचर पर लेटकर बाहर गईं कैरेबियाई दिग्गज, वापस लौटी फिर दर्द से तड़पते हुए ठोकी सेंचुरी
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. पंजाब ने इससे पहले कप्तान श्रेयस अय्यर की 36 गेंद में छह छक्कों और इतने ही चौकों से 82 रन की पारी से छह विकेट पर 245 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स ने अभिषेक (141 रन, 55 गेंद, 14 चौके, 10 छक्के) के करियर की बेस्ट पारी और हेड (66 रन, 37 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) के साथ 18.3 ओवर में दो विकेट पर 247 रन बनाकर जीत दर्ज की.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 13, 2025, 10:40 IST
homecricket
किस बात पर हुई थी फाइट, हेड ने मैक्सवेल और स्टोइनिस से लड़ाई की कहानी सुनाई