treasure of sanwariya seth opened 13.73 crore cash counter online counting is still pending|खुल गया सांवलिया सेठ का खजाना, खटाखट गिने 13.73 करोड़ कैश, ऑनलाइन की गिनती बाकी

Last Updated:April 29, 2025, 12:06 IST
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ मंदिर में दान की गणना की जा रही है. यहां शनिवार और सोमवार को कैश की गिनती में 13 करोड़ से अधिक कैश गिन लिया गया है.
मंदिर को मिले दान की गिनती.
हाइलाइट्स
सांवलिया सेठ के दरबार में दान की गिनती.शनिवार और सोमवार को करोड़ों का कैश गिना गया.अब भगवान के अर्पित किए गए गहनों की भी गिनती की जाएगी.
चित्तौड़गढ़ः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के मशहूर सांवलिया सेठ के दरबार का खजाना खुल गया. यहां तीन दिन से नोटों की गिनती जारी है. बड़ी संख्या में मंदिर समिति के लोग कैश रुपयों की गिनती करते नजर आए. शनिवार से लेकर अब तक 13 करोड़ 73 लाख कैश की गिनती हो चुकी है, जबकि ऑनलाइन और गहनों की कीमत की गिनती होना बाकी है.
चित्तौड़गढ जिले के कृष्णधाम मंडफिया स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में खुले दानपात्र की राशि की दूसरे राउंड की गिनती में 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए निकले. इससे पहले शनिवार को 10 करोड़ रुपए की गणना की जा चुकी थी. इस तरह अब तक कुल 13 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए गिने जा चुके हैं. फिलहाल यह गिनती केवल दानपात्र से निकली नकद राशि की है.
यह भी पढ़ेंः हैंडसम युवक बेचता था गोलगप्पे, बार-बार ठेले पर आती थी मुस्लिम युवती, फिर ऐसे खुली पोल, टूट पड़ा पूरा गांव
मंदिर कार्यालय में मनीऑर्डर से आए दान और ऑनलाइन ट्रांसफर से प्राप्त राशि की गिनती अभी बाकी है. इसके साथ ही श्रद्धालुओं के अर्पित किए गए सोने-चांदी के गहनों सहित अन्य सामग्री का तौल होना बाकी है. श्री सांवलिया सेठ का भंडार 26 अप्रैल को राजभोग आरती के बाद श्रद्धालुओं और प्रशासन की मौजूदगी में दानपात्र खोला गया था. पहले दिन तेजी से गिनती करते हुए 10 करोड़ रुपए की राशि दर्ज की गई थी.
रविवार को अमावस्या होने के कारण गिनती का काम स्थगित रहा. सोमवार को दोपहर बाद दोबारा राजभोग आरती के बाद राशि की गिनती शुरू की गई, जो देर शाम तक जारी रही. अनुमान है कि यह प्रक्रिया आगामी तीन दिनों तक लगातार चलेगी. प्रतिदिन राजभोग आरती के बाद गिनती शुरू की जाती है और देर शाम तक चलती है. गिनती प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में काउंटिंग हो रही है और पुलिस, प्रशासन के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.
Location :
Chittaurgarh,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 12:06 IST
homerajasthan
खुला सांवलिया सेठ का खजाना, खटाखट गिने 13.73 करोड़ कैश, ऑनलाइन की गिनती बाकी