Rajasthan
Treatment of knee pain is possible | घुटनों के दर्द का है इलाज संभव, एसएमएस के डॉ संजीव बंसल ने कहा, लाइफ स्टाइल में भी बदलाव जरूरी

जयपुरPublished: Oct 14, 2023 10:35:40 pm
वर्तमान समय में घुटनों का दर्द आम समस्या बन चुकी है।
घुटनों के दर्द का है इलाज संभव, एसएमएस के डॉ संजीव बंसल ने कहा, लाइफ स्टाइल में भी बदलाव जरूरी
जयपुर। वर्तमान समय में घुटनों का दर्द आम समस्या बन चुकी है। पहले उम्र के साथ घुटनों में दर्द की समस्या आती थी। लेकिन अब यह कम उम्र में भी लोगों को घुटने में चलने फिरने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।