Health
गंभीर बीमारियों का इलाज है ये बुरांश चाय, सेहत के लिए मानी जाती है सुपरहिट, घर बैठे ऐसे मंगवाएं

02
रुक्मिणी ने अपनी नेटल ग्रीन टी की खासियत के बारे में Local18 को बताया कि जिन लोगों को कैंसर, जोड़ों में दर्द, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर या मोटापे की समस्या है, उनके लिए बुरांश चाय रामबाण इलाज है. इसकी बनी हुई जड़ी-बूटी की सब्जी भी बनाई जा सकती है. इसके सेवन से इन सभी बड़ी-बड़ी बीमारियों से राहत मिलती है.