जवाई में ‘न्यू ईयर’ का जबरदस्त क्रेज! पैंथर्स देखने सैलानी उमड़े, एक रात ठहरने का किराया जानकर उड़ जाएंगे होश

पाली. नए साल के साथ-साथ पर्यटन का सीजन भी तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान देसी और विदेशी पर्यटकों के बीच हमेशा से ही पसंदीदा रहा है और इस बार भी बड़ी संख्या में पर्यटक राज्य में घूमने आए हैं. इस बीच, बात करें वर्ल्ड फेमस जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया की, तो यहां पहाड़ियों पर खुले में घूमते लेपर्ड देखने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से सैलानी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की सुविधा के लिए रोजाना सुबह और शाम करीब 1500 से 2000 सैलानियों को सफारी करवाई जा रही है.
जवाई क्षेत्र में लगभग 50 से अधिक लेपर्ड पाए जाते हैं, जो सेनां, बेड़ा, जीवदा, पैरवा, बिसलपुर, दूदनी, कोठार, रघुनाथपुरा, वेलार और घाणेराव जैसे गांवों के आसपास की पहाड़ियों में खुले में नजर आते हैं. इसके लिए क्षेत्र में करीब 300 सफारी गाड़ियां संचालित की जा रही है. लेपर्ड देखने की बढ़ती उत्सुकता के चलते जवाई के आसपास के होटल और रिसोर्ट्स इन दिनों सैलानियों से भरे हुए हैं.
7 जनवरी तक बुक हैं सारे होटल और रिसोर्ट
जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया में लगभग 35 होटल यहां संचालित हैं और ज्यादातर होटल 7 जनवरी तक पूरी तरह बुक हैं. होटल रेट्स भी इस समय बढ़ गए हैं. एक रात ठहरने के लिए सैलानियों को 8 हजार से लेकर सवा लाख रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं. होटल संचालकों ने बताया कि न्यू ईयर और उसके बाद के कुछ दिनों तक मांग काफी अधिक रहती है. नए साल के मौके पर पर्यटकों को लुभाने के लिए कई होटलों में लोकल कलाकारों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को कालबेलिया डांस सहित स्थानीय नृत्य और गीत प्रस्तुत किए जाएंगे, ताकि पर्यटक क्षेत्र की संस्कृति और लोक परंपराओं का अनुभव कर सकें. इसके अलावा जंगल सफारी की दरें 3 से 4 हजार रुपए से शुरू हो रही है.
पर्यटन का बड़ा हब बन चुका है जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया
लेपर्ड की दहाड़ और उनके दिखाई देने से बढ़ती उत्सुकता ने जवाई को बॉलीवुड सितारों, राजनेताओं और उद्योगपतियों की पसंदीदा जगह बना दिया है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और अल्लू अर्जुन सहित कई जानी-मानी हस्तियां यहां लेपर्ड सफारी के लिए आ चुकी हैं. पाली का जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया देश भर में लेपर्ड सफारी का प्रमुख केंद्र बन गया है. हर साल पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है और नए साल के मौके पर क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों में खासा उत्साह देखने को मिलता है. पर्यटक न केवल लेपर्ड की सैर का आनंद ले रहे हैं, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक झलक और स्थानीय प्रस्तुतियों का भी भरपूर आनंद उठा रहे हैं.



