National

Trending Courses in 2024: दुनिया के 10 सबसे ट्रेंडिंग कोर्स, 1 में भी मिल गया एडमिशन तो जिंदगीभर होगी मौज

नई दिल्ली (Trending Courses in 2024). इन दिनों हर स्ट्रीम के स्टूडेंट के पास करियर के इतने विकल्प हैं कि उनमें से बेस्ट का चयन करना आसान नहीं है. हर स्टूडेंट हायर एजुकेशन में ऐसे विषय या कोर्स की पढ़ाई करना चाहता है, जिससे उसे अगले 10 साल बाद भी शानदार पैकेज पर नौकरी मिल सके. डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए 12वीं के बाद ऐसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहिए, जिनकी वैल्यू अगले कुछ सालों तक तो बनी ही रहे.

दुनियाभर में ऐसे कई कोर्स हैं, जिन्हें सबसे ट्रेंडिंग कोर्स की लिस्ट में रखा गया है. ये ऐसे कोर्स हैं, जो सालों बाद भी आपको अच्छे पैकेज वाली नौकरी दिलवा सकेंगे. बीते कुछ सालों में कई कोर्स बिल्कुल गायब हो गए हैं. दरअसल, उनमें करियर का कोई स्कोप नहीं रह गया है. अगर आप 12वीं के बाद हायर एजुकेशन की तैयारी कर रहे हैं तो एक नजर दुनिया के सबसे ट्रेंडिंग कोर्स की लिस्ट पर जरूर डाल लें (Trending Courses after 12th). इससे आपको आगे नौकरी की समस्या नहीं होगी.

Trending Courses in the World: दुनिया के सबसे ट्रेंडिंग कोर्स12वीं के बाद किसी ऐसे कोर्स में एडमिशन लें, जिसमें जॉब के साथ ही अपना खुद का काम करने का स्कोप भी रहे. जानिए 10 सबसे ट्रेंडिंग कोर्स, जो अगले 10 सालों तक भी हिट करियर ऑप्शन माने जाएंगे.

यह भी पढ़ें- लाखों की सैलरी के लिए MBA करें या MMS? दोनों में क्या अंतर है? समझें यहां

1- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (AI & ML): आईटी सेक्टर में इस कोर्स की बहुत डिमांड है. एआई एंड एमएल में बीटेक करके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बेसिक्स समझ सकते हैं.

2- प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management): यह कोर्स कंपनी के प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने और सभी गोल्स को अचीव करने की टेक्नीक सिखाता है. इसमें सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं. कई संस्थानों के एमबीए सिलेबस में इसे शामिल किया गया है.

3- डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing): इसमें सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग और ईमेल मार्केटिंग जैसे विषयों की पढ़ाई होती है. डिजिटल मार्केटिंग में डिग्री, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट.. सभी तरह के कोर्स उपलब्ध हैं.

4- क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing Course): इस कोर्स में सर्वर, क्लाउड एनवायरमेंट और क्लाउड सिक्योरिटी जैसी समस्याओं को हल करना सिखाया जाता है. इन दिनों क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स काफी डिमांड में है.

5- साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security): साइबर सिक्योरिटी कोर्स में JAVA, Python, git, AWS, नेटवर्क सिक्योरिटी और एप्लीकेशन सिक्योरिटी जैसी स्किल्स सिखाई जाती हैं.

6- डेटा साइंस (Data Science): डेटा साइंस के क्षेत्र में नौकरियों की बहार है. इस कोर्स को करके डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग और डेटा विज़ुअलाइजेशन में महारत हासिल कर सकते हैं.

7- वेब डेवलपमेंट (Web Development): इसमें वेब डिजाइनिंग, वेब डेवलपमेंट और वेब होस्टिंग के बेसिक्स सिखाए जाते हैं.

8- मोबाइल ऐप डेवलपमेंट (Mobile App Development): यह कोर्स मोबाइल ऐप डिजाइनिंग और डेवलपमेंट में करियर बनाने में मदद करता है.

9- इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी): इसमें आईओटी डिवाइसेस, नेटवर्किंग और सिक्योरिटी से जुड़े टॉपिक्स पढ़ाए जाते हैं.

10- ब्लॉकचेन (Blockchain): इस कोर्स के जरिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, क्रिप्टोकरेंसी और स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट्स के क्षेत्र में काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- क्या MBA और एग्जीक्यूटिव MBA अलग-अलग हैं? किसमें ज्यादा सैलरी मिलेगी?

Tags: Career Guidance, Career Tips, Job and career

FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 10:35 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj