Trending Saree: बाजार में धूम मचा रही ये साड़ियां, लाखों में है एक साड़ी की कीमत, महिलाएं जमकर कर रही खरीदारी

जयपुर. जयपुर में भीषण गर्मियों का सीजन चल रहा है और साथ ही शादियों का सीजन भी चल रहा है, जहां शादियों के लिए महिलाएं जमकर कपड़ों की शॉपिंग कर रही हैं, ऐसी ही महिलाओं के लिए खासतौर पर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में देशभर से कपड़ों के बुनकर अपने बेहतरीन कपड़ों को लेकर यहां पहुंचे हैं, जिनकी जयपुर में खूब डिमांड रहती है.
जयपुर के जवाहर कला केंद्र के सहार आर्ट एंड क्राफ्ट के मैनेजर एन.सी भाई बताते हैं कि यहां खासतौर पर गर्मियों और शादियों के सीजन को देखते हुए लोगों के लिए 120 अलग-अलग स्टॉल्स लगाई गई हैं जहां से लोग बेहतरीन कपड़े खरीद सकते हैं. यहां ख़ासतौर पर महिलाओं के लिए हर राज्य के फेमस कपड़े लेकर बुनकर और दस्तकार पहुंचे हैं इनमें महिलाओं के लिए श्रृंगार और कपड़ों की दुकानें सबसे ज्यादा हैं.
फेयर में महिलाओं के लिए कश्मीरी से कन्याकुमारी तक तैयार होने वाली किमती साड़ियां सूट शामिल हैं. जिनकी जयपुर में हमेशा खूब डिमांड भी रहती है. ऐसे ही इस फेयर में तमिलनाडु के मदुरई से सिल्क की साड़ियां, पंजाबी सूट, बैंगलोर का फेमस सिल्क, बनारसी साड़ी, कोसा गडवाल की साड़ियां, गुजराती बन्धनी, कांजीवरम, कलमकारी, पाटन पटोला, लचनयी चिकन वर्क सूट व पंजाब फुलकारी वर्क सूट, कोलकाता बुटीक, भागलपुर की साड़ीयां ड्रेसेस जैसे सभी प्रकार के कपड़े यहां मौजूद हैं, जहां अभी शादियों के सीजन में महिलाएं जमकर शॉपिंग कर रही हैं.
लाखों रुपए में फेमस बनारसी साड़ियांआपको बता दें फेयर में महिलाओं के लिए भारत के हर राज्य के फेमस कपड़े हैं लेकिन सबसे ज्यादा जयपुर में बनारसी साड़ी की डिमांड रहती है. फेयर में बनारसी साड़ियां लेकर आए व्यापारी मोहम्मद अली बताते हैं बनारसी साड़ियों को हम सालों से तैयार करते आ रहें हैं. बनारसी साड़ियां अलग-अलग कतानों से तैयार होती हैं जिनमें साड़ी पर पूरा वर्क हाथों से किया जाता है. एक साड़ी को तैयार करने में लगभग 15 से 20 दिन का समय लगता है, जिसे हमारा पूरा परिवार मिलकर बनाता है तब जाकर एक साड़ी तैयार होती है.
इन खास साड़ियों में कतान सॉटन, कतान सिल्फॉन, कतान गार्जियट जैसी अलग-अलग वैरायटी होती हैं, मोहम्मद बताते हैं कि बनारसी साड़ियों में सबसे नॉर्मल साड़ी जो 50 से 60 हजार तक की होती हैं, जिसका एक दिन में सिर्फ एक या आधा मीटर ही काम होता है, कई लोग साड़ी में अलग-अलग काम करते हैं. बनारसी साड़ियां 5 से 10 लाख रुपए तक के कीमत की होती हैं. जयपुर में भी इन्हें लोग खूब खरीदते हैं लेकिन ज्यादातर सामान्य लोग में नॉर्मल रेंट की साड़ियों की जयपुर में डिमांड रहती हैं, लेकिन अगर ऑडर के हिसाब से तैयार करते हैं तो उसकी कीमत लाखों में होती हैं.
लाखों में होती है कीमतबनारसी साड़ियों के व्यापारी मोहम्मद अली बताते हैं कि जयपुर में लोग अपने बजट के हिसाब से बनारसी साड़ियां खरीदते हैं लेकिन VIP लोगों के पास कोई बजट नहीं होता है, वह मंहगी से महंगी बनारसी साड़ियां लेते है. बनारसी साड़ियों की डिमांड जयपुर में ठीक-ठाक रहती हैं इसलिए वह यहां सबसे ज्यादा आते हैं. भारत के अलावा विदेशों में भी बनारसी साड़ियों की खूब डिमांड रहती है, साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीयों की शादियों में भी बनारसी साड़ी की खूब डिमांड रहती है.
मोहम्मद अली बताते हैं कि बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन की शादी में 5 लाख रुपए तक की बनारसी साड़ी तैयार की गई थी. बनारसी साड़ियों में सोने और चांदी के वर्क का काम होता हैं इसलिए उनकी कीमत सबसे ज्यादा रहती है.