Rajasthan

Trent Boult’s swing and Bumrah’s yorker are alarm bells for Vaibhav Suryavanshi, fans are once again waiting for Vaibhav Suryavanshi’s explosive batting

Last Updated:May 01, 2025, 18:32 IST

RR VS MI: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच देखने के लिए लगातार दर्शक पहुंच रहें क्योंकि यह मैच खासतौर पर आज वैभव सूर्यवंशी और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के बीच होगा. क्योंकि यहां उनका सामना दुनिया के खतरन…और पढ़ेंX
सवाई
सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर किक्रेट फैंस। 

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज मैच होगा.वैभव सूर्यवंशी पहली बार मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे.फैंस को वैभव सूर्यवंशी से अच्छे खेल की उम्मीद है.

जयपुर. आज आईपीएल के 18वें सीजन का 50वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर किक्रेट फैंस में खूब उत्साहित हैं. आपको बता दें इस मैच के लिए ज्यादातर किक्रेट फैंस को एक बार फिर 14 साल के यंग वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बैटिंग का इंतजार है, इससे पहले उन्होंने मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था जिसके बाद से किक्रेट फैंस उनके खेल को देखने के लिए बेताब हैं.

आपको बता दें आज वैभव सूर्यवंशी अपने आईपीएल करियर में पहली बार मुंबई इंडियंस टीम के सामने खेलेंगे, पिछले मैच में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बैटिंग की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को अपने गढ़ में हराया था और आज फिर से राजस्थान रॉयल्स वैभव सूर्यवंशी के साथ जयपुर में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ने को तैयार हैं. फैंस को वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर से अच्छे खेल की उम्मीद है. मुंबई इंडियंस 10 में से 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. दूसरी ओर राजस्थान 7 में से 3 मैच जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ 8वें नंबर पर है. रिकार्ड के अनुसार मुंबई ने जयपुर में 75% मैच गंवाए हैं लेकिन आज का मैच कांटे का होगा, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स को इस टूर्नामेंट में बने रहने के लिए लगातार मैच जीतने होंगे.

वैभव के सामने ट्रेंट बोल्ट और बुमराह खतरे की घंटीजयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच देखने के लिए लगातार दर्शक पहुंच रहें क्योंकि यह मैच खासतौर पर आज वैभव सूर्यवंशी और मुंबई इंडियंस के बॉलर्स के बीच होगा. लोकल 18 ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पहुंच कर लोगों से वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग के बारे में बात की. फैंस बताते हैं कि वैभव सूर्यवंशी जबरदस्त बल्लेबाज हैं लेकिन वह कभी दुनिया के सबसे दिग्गज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के सामने नहीं खेले हैं, इसलिए उनके सामने ट्रेंट बोल्ट को लेकर चुनौती रहेगी, क्योंकि ट्रेंट बोल्ट एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस आईपीएल के पहले ही ओवर में बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को अपने स्विंग के जाल में फंसाकर आउट किया है, इसलिए वैभव सूर्यवंशी को उनसे निपटना मुश्किल होगा.

वहीं, जसप्रीत बुमराह जो यॉर्कर के किंग हैं उनके सामने भी टिके रहना कठिन है. फैंस बताते हैं आज फिर से वैभव सूर्यवंशी की दमदार बैटिंग देखने को मिलेगी, वह एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं उन्होंने नेट प्रैक्टिस में यॉर्कर और स्विंग के लिए खूब पसीना बहाया हैं इसलिए उन्हें ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह से डरने की जरूरत नहीं हैं. पिछले मैच में भी वैभव ने तेज गेंदबाजों को जमकर छक्के लगाए थे, दोनों ही टीमों के फैंस का मानना है कि आज अगर वैभव सूर्यवंशी चल गए तो राजस्थान रॉयल्स मैच जीत जाएगी. वहीं, अगर रोहित शर्मा का बल्ला चला तो राजस्थान रॉयल्स के हाथों से यह मैच निकल जाएगा.

वैभव सूर्यवंशी से फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीदेंआपको बता दें जिस प्रकार से वैभव सूर्यवंशी ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी उसके बाद राजस्थान रॉयल्स के फैंस को वैभव सूर्यवंशी पर भरोसा है कि वह जब तक क्रीज पर मौजूद हैं चौके-छक्के लगाते रहेंगे. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के बाहर राजस्थान रॉयल्स के अन्य फैंस और सपोर्टस का कहना है कि वैभव सूर्यवंशी पिछले मैच में यॉर्कर बॉल पर आउट हुए थे इसलिए उन्होंने जमकर यॉर्कर बॉल की प्रैक्टिस की होगी. आज पहली बार वैभव सूर्यवंशी सबसे जबरदस्त गेंदबाजी टीम के सामने खेलेंगे, हमें उम्मीद है कि वैभव आज भी वैसे ही खेलेंगे जैसे वह अपने तीनों मैचों में खेले हैं.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

homecricket

RR VS MI: ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के सामने टिक पाएंगे वैभव सूर्यवंशी?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj