National

Treta yug ram Preparation tourists will enjoy tikad roti cooked on wood flame bullock cart ride | ‘राम के युग त्रेता’ में ले जाने की तैयारी, लकड़ी की आंच पर पकी टीकड़ रोटी, बैलगाड़ी की सवारी का लुत्फ लेंगे पर्यटक

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2024 09:27:43 pm

अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को अब कुछ दिन ही शेष हैं। वहीं, अयोध्या मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है। अयोध्या हेरिटेज विलेज थीम्ड होम स्टे योजना और मेहमाननवाजी, रहन- सहन व खानपान से मेहमानों को रूबरू करवाने की तैयारी कर रहा है।

treta_yug_ram2.jpg

देश- दुनिया के पर्यटकों को अवधी ग्रामीण परिवेश, पारंपरिक ठाठ का रुतबा लुभा रहा है।

अनुराग मिश्रा।अयोध्या: त्रेतायुग की अयोध्या कैसी थी, किसी ने नहीं देखी किंतु वाल्मीकि रामायण रामचरितमानस और पुराण में वर्णित अवधपुरी की छवि के आधार पर राम के युग त्रेता में पर्यटकों को ले जाने की तैयारी लगभग पूरी होने को है। कलियुग में अयोध्या को अलग ही पहचान दिलाने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। 500 वर्षों के उपरांत 22 जनवरी को श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे तो यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में और वृद्धि होगी। इसे देखते हुए अयोध्या को अध्यात्म के साथ पर्यटन के बड़े केंद्र के तौर पर भी वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान मिल रही है।

जहां अयोध्या को सुंदरतम नगरी बनाने की परिकल्पना को हकीकत की शक्ल देना शुरू कर दिया गया है। वहीं, इस नगरी को निहारने दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों व श्रद्धालुओं की हर सुख-सुविधा को ध्यान में रखकर संसाधनों के सतत विकास की प्रक्रिया जारी है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj