National
समीर कुलकर्णी के खिलाफ ट्रायल पर लगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत – हिंदी

नई दिल्ली. साल 2008 में महाराष्ट्र के मालेगांव में हुए धमाकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दखल दिया. देश की सर्वाच्च अदालत ने आरोपी समीर कुलकर्णी के खिलाफ जारी ट्रायल पर रोक लगा दी है. यह अंतरिम रोक है, जो अगले आदेश तक जारी रहेगी. समीर कुलकर्णी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम (यूएपीए) के तहत चलाए गए मामले में कानून के मुताबिक केंद्र सरकार से अभियोजन के लिए मंजूरी नहीं ली गई है. लिहाजा उनके खिलाफ ट्रायल चलाया जाना गैर-कानूनी है.
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले में जांच एजेंसी और केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. सभी को नोटिस जारी कर याचिका पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई अब 23 जुलाई को होगी.
.
FIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 15:31 IST