गोवा IFFI में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, शोले की बाइक ने फैंस को भावुक किया

Last Updated:November 26, 2025, 10:51 IST
गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में इस बार दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को बेहद अनोखे और भावुक तरीके से श्रद्धांजलि दी गई. फिल्म ‘शोले’ में वीरू के किरदार के साथ नजर आईं मशहूर मोटरसाइकिल को फेस्टिवल में खास जगह दी गई है. इसे देखकर फैंस की भावुक हो रहे हैं.
फैंस हुए थे भावुक
नई दिल्ली. गोवा में चल रहे IFFI के बीच यादों के तौर पर सजाई गई शोले फिल्म की मशहूर बाइक ने लोगों की आंखें नम कर दीं. बाइक के साथ बगल में वीरू तो नहीं थे, लेकिन उसकी यादें लोगों के चेहरे पर साफ महसूस हो रही थीं.
गोवा में हो रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में धर्मेंद्र को जिस अनोखे तरीके से याद किया गया, वो देख हर किसी को उनकी याद आ गई. फेस्टिवल में उन्हें अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि दी गई.
धर्मेंद्र को दी गई अनोखी श्रद्धांजलि
दरअसल फिल्म शोले में धर्मेंद्र के किरदार वीरू ने जो चलाई थी. उसी मोटरसाइकल को गोवा में चल रहे फेस्टिवल में एक खास जगह दी गई है. जैसे ही दर्शकों ने वह दुपहिया देखी, जिस पर बैठकर जय–वीरू की दोस्ती ने इतिहास रचा था, लोग भावुक हो गए. सोशल मीडिया से लेकर फैंस के दिलों तक एक ही बात गूंज उठी वीरू तो चला गया… लेकिन उसकी यादें आज भी उतनी ही जिंदा हैं.’
फैंस का बाइक देखकर भर आया दिल
धर्मेंद्र के निधन के बाद जब दर्शक इस बाइक को देखने पहुंचे, तो माहौल काफी भावुक हो गया. जो मोटरसाइकिल अब तक सिर्फ फिल्मी यादों का हिस्सा थी, वह अब लोगों के सामने एक जीती-जागती स्मृति बनकर खड़ी है. पहले दिन तक लोग इस बाइक के सामने मुस्कुराते हुए फोटो और सेल्फी ले रहे थे. लेकिन धर्मेंद्र के गुजर जाने के बाद अब कई लोग बाइक के पास खड़े होकर इमोशनल हो रहे हैं और वीरू के अंदाज़ को याद कर रहे हैं.
रद्द हुई ‘शोले’ की 4K वर्जन स्पेशल स्क्रीनिंग
हिंंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक मच अवेटेड ‘शोले’ के 4K वर्जन की भारतीय प्रीमियर स्क्रीनिंग अब इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में नहीं हो पाएगी. क्योंकि फैंस ने अपने पसंदीदा ‘वीरू’ को खो दिया. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया, और इसी हफ्ते सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया. अब खबर आई है कि शोले के 4K वर्जन की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रद्द कर दी गई है.
बता दें कि रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शोले’ ने भारतीय सिनेमा में इतिहास रच दिया था. जय-वीरू की दोस्ती, फिल्म के डायलॉग्स और किरदार आज भी लोगों के दिलों में वैसे ही बसे हुए हैं. धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए IFFI के आयोजकों ने इस मोटरसाइकिल को एक खास स्थान पर रखा है, जहां लोग रुककर उन्हें याद कर रहे हैं.
Munish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 26, 2025, 10:40 IST
homeentertainment
गोवा फिल्म फेस्टिवल में धर्मेंद्र को दी गई अनोखी श्रद्धांजलि, नम हुई आंखें



