Rajasthan
राजस्थान के शहीद अग्निवीर को श्रद्धांजलि, परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद

November 23, 2024, 10:21 ISTalwar NEWS18HINDI
जितेंद्र सिंह की 9 मई 2024 में जम्मू-कश्मीर के पुंछ राजौरी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों की गोली लगने मौत हो गई थी. जितेंद्र के परिवार को सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपए की राशि दी गई है. साथ ही पंजाब नेशनल बैंक से आर्मी अकाउंट में इंश्योरेंस की एक करोड़ रुपए की राशि दी गई है. जितेंद्र सिंह के परिवार के सदस्य व भूतपूर्व सैनिक बख्तावर सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर 2022 को अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई अग्निवीर सेना भर्ती में जितेंद्र तंवर अग्निवीर में भर्ती हुआ. भर्ती होने के बाद 3 पैरा स्पेशल फोर्स का हिस्सा बना. बेंगलुरु में उसने एक वर्ष की स्पेशल ट्रेनिंग ली और ट्रेनिंग के बाद 29 फरवरी 2024 को पहली बार उसकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में हुई.