Tribute will be paid to the martyred police personnel at the Martyr M | आरपीए स्थित शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

जयपुरPublished: Oct 20, 2023 07:52:57 pm
जयपुर। पुलिस के अमर शहीदों की याद में 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
आरपीए स्थित शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस कर्मियों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
जयपुर। पुलिस के अमर शहीदों की याद में 21 अक्टूबर को सुबह आठ बजे राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित शहीद स्मारक पर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं आरपीए निदेशक पी रामजी ने बताया कि गार्ड ऑफ़ आनर पुलिस आयुक्तालय जयपुर एवं चौथी व पांचवी बटालियन आरएसी की टुकड़ी द्वारा दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के एक सितम्बर 2022 से 31 अगस्त 2023 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किए जाने के बाद ’’लास्ट पोस्ट’’ की धुन बजाई जाएगी। इस अवसर पर एक सेवानिवृत राजपत्रित एवं एक अराजपत्रित पुलिस अधिकारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे।