4 राज्यों की पुलिस को दिया चकमा, सालों यूं छिपा था शातिर तस्कर, जलेबी तलते-तलते हो गया अरेस्ट
कहते हैं ना कि अपराधी भले ही कितना शातिर हो, कानून के हाथ उसे पकड़ ही लेते हैं. कानून के लंबे हाथ होते हैं, ऐसा यूं ही नहीं कहा जाता है. इसके पीछे वजह है. भले ही देर से लेकिन कानून अपराधी को पकड़ ही लेता है. राजस्थान का एक शातिर तस्कर बीते पांच सालों से पुलिस को चकमा दे रहा था. लेकिन आखिरकार उसे दबोच ही लिया गया.
डांगियावास थाना पुलिस ने पांच साल से फरार चल रहे इस तस्कर को भोपाल से पकड़ा. तस्कर के पीछे राजस्थान, गुजरात, एमपी और महाराष्ट्र पुलिस लगी हुई थी. वो पांच साल से भोपाल में हलवाई बनकर रह रहा था. सुबह-शाम जलेबी तलते इस हलवाई के ऊपर किसी को शक नहीं हो सकता था. लेकिन इस शातिर अपराधी तक आखिरकार भोपाल पुलिस पहुंच ही गई.
तस्कर से बना हलवाईतस्कर की गिरफ्तारी के बाद थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सालवा कला में केरली नाडी के रहने वाले कालूराम जाट उर्फ़ केडी के खिलाफ 2019 में मामला दर्ज करवाया गया था. उसके ऊपर मादक पदार्थ की तस्करी, अवैध हथियार और राजकार्य में बाधा डालने के साथ ही साथ जानलेवा हमला करने का भी आरोप था. लेकिन पिछले पांच साल से वो गायब था. फिर पता चला कि वो हलवाई बनकर दुकान में जलेबियां तल रहा है.
इसलिए नहीं आ रहा था पकड़ मेंतस्कर बेहद शातिर था. उसे पता था कि चार राज्यों की पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस कारण वो किसी से संपर्क में नहीं था. उसके पास कोई फोन नहीं था और ना ही वो पांच साल से अपने घरवालों के संपर्क में था. लेकिन आखिरकार किसी ने पुलिस को सुचना दी कि पच्चीस हजार का इनामी तस्कर हलवाई बनकर रह रहा है. इस जानकारी के आधार पर भोपाल पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया.
Tags: Ajab Gajab, Bhopal Police, Drug smuggler, Khabre jara hatke, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 11:16 IST