पांच लीटर दूध ने ली बच्चे की जान, मिठाई बनने की जगह घर में छाया मातम, मां ने की थी बड़ी गलती

हादसे तो कभी भी हो जाते हैं. खासकर अगर आपने जरा सी भी लापरवाही दिखाई तो बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगती. घर में अगर छोटे बच्चे हों, तो लोगों को खास सजगता बरतनी पड़ती है. ऐसा ना करना बड़े हादसों को न्योता दे देता है. राजस्थान के डीग में एक परिवार की लापरवाही ने तेरह साल के मासूम की जान ले ली. खुशियां पलभर में मातम में बदल गई.
घटना डीग के जनुथर थाने के दांतलौठी गांव की है. यहां एक परिवार भाई दूज की तैयारी में जुटा हुआ था. घर में मावे की मिठाई बनाई जानी थी. इसके लिए पतीले में पांच लीटर दूध उबाला जा रहा था. लेकिन घरवालों का ध्यान चूल्हे से हटा और तेरह वहां चला गया. इसके आगे जो हुआ, वो मंजर देख घर वालों की रुह कांप गई.
पलट गया खौलते दूध का पतीलाचूल्हे पर दूध चढ़ा कर मान और घर के बाकी सदस्य अपने काम में लग गए. इसी दौरान तेरह महीने का मासूम चूल्हे के नजदीक चला गया. उसने पतीले को जाकर पकड़ लिया. झटके की वजह से पतीला बच्चे के ऊपर गिर गया, जिससे बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. उसकी बॉडी का नब्बे प्रतिशत हिस्सा जल गया.
नहीं बच पाई जानबच्चे की चीख सुनते ही परिजन वहां दौड़ते हुए पहुंचे. उन्होंने बच्चे के ऊपर पानी डाला और उसे तुरंत पास के कुम्हेर अस्पताल ले गए. डॉक्टरट्स ने उसे भरतपुर रेफर कर दिया. मंगलवार तक बच्चे ने जिंदगी की जंग लड़ी लेकिन आखिर में हार गया. डॉक्टर्स ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक़, उसके शरीर का लेफ्ट हिस्सा पूरी तरह जल गया था. घटना के बाद आसपास के इलाके में भी मातम छा गया है.
Tags: Child death, Child’s death, Major accident, Shocking news
FIRST PUBLISHED : November 6, 2024, 11:37 IST