ट्रिन-ट्रिन बजा बुजुर्ग का फोन, तुरंत मिलने आ गई महिला, 25 लाख में भगाई तन्हाई!

Last Updated:March 11, 2025, 10:47 IST
बीकानेर में एक 65 साल के बुजुर्ग के साथ एक शातिर गिरोह ने ऐसा खेल रचा कि बेचारे के बैंक बैलेंस पर आफत आ गई. शख्स को शातिरों ने पच्चीस लाख के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.
हनीट्रैप के मामले से पुलिस हुई परेशान (इमेज- फाइल फोटो)
आज के समय में शातिर ठगों के कई गिरोह शहर में एक्टिव हैं. ये गिरोह काफी छानबीन कर अपना शिकार तलाशते हैं. इनकी पहली पसंद ऐसे बुजुर्ग बनते जा रहे हैं, जिनके पास पैसे हैं लेकिन रिश्तेदार नहीं हैं. इन्हें ब्लैकमेल करने में इन शातिरों को काफी आसानी होती है. बीकानेर में ठगों ने हनीट्रैप में 65 साल के एक बुजुर्ग को कुछ इस तरह फंसाया कि बेचारे के बुढ़ापे की सारी सेविंग्स एक ही झटके में उड़ती नजर आई. वो तो शख्स की किस्मत अच्छी थी कि आखिर समय में आरोपी बुजुर्ग को छोड़ फरार हो गए.
बीकानेर में हनीट्रैप का नया मामला सामने आया है. यहां शिकार बना 65 साल के एक बुजुर्ग, जिसने थाने में शिकायत दर्ज करवाई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को अरेस्ट कर लिया है और बाकी के आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले में तीन अभियुक्त बनाए गए हैं, जिसमें एक महिला को पकड़ लिया गया है जबकि एक अन्य आरोपी महिला अपने साथी के साथ फरार चल रही है. आइये बताते हैं पूरा मामला.
उधारी से शुरू हुई कहानी65 साल के मनफुलराम बिश्नोई ने पुलिस में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. शख्स ने बताया कि 20 जनवरी को उसके एक जानकार ओमप्रकाश खीचड़ ने किसी काम से उससे पचास हजार रुपए लिए थे. इसके बदले उसने मनफुलराम को सोने की चेन दी. दो दिन बाद ओमप्रकाश ने उसे कॉल कर पेट्रोल पंप बुलाया ताकि पैसे लौटा सके. लेकिन वहां ओमप्रकाश की जगह एक महिला आई और बुजुर्ग को पैसे देने के नाम पर एक कमरे में ले गई. कमरे में ओमप्रकाश की मदद से महिला ने बुजुर्ग के साथ गंदी हरकत करते हुए वीडियो बना लिया.
करने लगे ब्लैकमेलमनफुलराम के उस वीडियो की बदौलत ओमप्रकाश महिला के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपियों ने शख्स से पच्चीस लाख रुपए मांगे लेकिन बाद में मामला सात लाख पर फाइनल हुआ. आरोपियों ने मनफुलराम को एक पेट्रोलपंप पर बंधक बनाया था. लेकिन वहां बुजुर्ग के किसी जानकार ने उसे देख लिया और पुलिस को खबर कर दी. इसके बाद बज्जू पुलिस ने मौके से बुजुर्ग को रेस्क्यू करवाया.
First Published :
March 11, 2025, 10:47 IST
homerajasthan
ट्रिन-ट्रिन बजा बुजुर्ग का फोन, तुरंत मिलने आ गई महिला, 25 लाख में भगाई तन्हाई