Triphala water for eyes | triphala water benefits | ayurvedic remedy for eye irritation | natural remedy for eye redness | eye care ayurvedic tips | triphala water daily use | reduce eye strain naturally

Last Updated:December 25, 2025, 11:57 IST
Triphala Water Benefits: आज की भागदौड़ और ज्यादा स्क्रीन टाइम से आंखों में जलन, लालपन और थकान आम समस्या बन गई है. दादी-नानी का आजमाया हुआ देसी नुस्खा त्रिफला का पानी इन समस्याओं में कारगर माना जाता है. नियमित सेवन से आंखों की सफाई होती है, सूजन कम होती है और नजर तेज बनी रहती है. यह आयुर्वेदिक उपाय आंखों को ठंडक देकर लंबे समय तक स्वस्थ रखने में मदद करता है.
आज के डिजिटल दौर में मोबाइल, लैपटॉप और टीवी स्क्रीन के लंबे इस्तेमाल से आंखों में जलन, लालपन और थकान की समस्या आम हो गई है. धूल-मिट्टी, प्रदूषण और नींद की कमी भी आंखों को नुकसान पहुंचा रही है.ऐसे में लोग तुरंत राहत के लिए आई ड्रॉप्स का सहारा लेते हैं, लेकिन दादी-नानी के पुराने घरेलू नुस्खे आज भी आंखों की देखभाल में कारगर माने जाते हैं. इन्हीं में से एक है त्रिफला का पानी, जिसे आयुर्वेद में आँखों के लिए बेहद लाभकारी बताया गया है.

आयुर्वेद विशेषज्ञों के अनुसार त्रिफला तीन औषधियों—हरड़, बहेड़ा और आंवला—से मिलकर बनता है.इसमें मौजूद प्राकृतिक गुण आँखों को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ जलन और लालपन को कम करने में मदद करते हैं. बुजुर्गों का कहना है कि सही तरीके और नियमितता से इसका उपयोग किया जाए, तो आँखों को लंबे समय तक स्वस्थ रखा जा सकता है.

त्रिफला का पानी खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद माना जाता है, जिन्हें सुबह उठते ही आंखों में भारीपन महसूस होता है या दिनभर स्क्रीन देखने के कारण आंखें थकी-थकी लगती हैं. यह नुस्खा आंखों की प्राकृतिक सफाई में मदद करता है और हल्की जलन या खुजली से राहत देता है.
Add as Preferred Source on Google

उपयोग की विधि भी बेहद आसान है.: रात में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को एक गिलास साफ पानी में भिगो दें. सुबह उठकर इस पानी को बहुत अच्छी तरह छान लें, ताकि उसमें कोई कण न रह जाए. इसके बाद उसी साफ पानी से आँखों को धीरे-धीरे धोएं.ध्यान रखें कि पानी आँखों में हल्के हाथ से जाए और रगड़ न लगाई जाए.

नियमित रूप से इस प्रक्रिया को अपनाने से आँखों को ठंडक मिलती है. लालपन धीरे-धीरे कम होता है और जलन में भी आराम महसूस होता है. कई लोगों का अनुभव है कि इससे आँखों में ताजगी बनी रहती है और नजर साफ लगती है.

यह घरेलू नुस्खा है, लेकिन कुछ सावधानियां जरूरी हैं. पानी पूरी तरह साफ और छना हुआ होना चाहिए, क्योंकि जरा-सी लापरवाही आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है. यदि आंखों में इंफेक्शन, तेज दर्द या किसी गंभीर बीमारी की शिकायत हो, तो इस नुस्खे को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.

दादी-नानी का यह सरल और सस्ता नुस्खा आज भी आंखों की सामान्य समस्याओं में राहत दे सकता है. बदलती जीवनशैली में जहां आंखें सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं, वहीं त्रिफला का पानी एक प्राकृतिक विकल्प के रूप में अपनाया जा सकता है, बशर्ते सही तरीके और सावधानी के साथ इसका उपयोग किया जाए.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 25, 2025, 11:57 IST
homelifestyle
चश्मा दूर रखना है? तो अपनाएं त्रिफला पानी का देसी उपाय, आंखें रहेंगी स्वस्थ



