Trips and Tricks: दिवाली की सफाई में निकले कबाड़ से बनाए घर को सजाने के सुंदर आइटम, जानिए कैसे करे उपयोग

Last Updated:October 13, 2025, 15:52 IST
Trips and Tricks: दीपावली की साफ-सफाई में निकलने वाले कबाड़ जैसे पुराने कांच की बोतलें, प्लास्टिक की बोतलें, टूटे हुए बाल्टी, पुराने कपड़े और टिन के डिब्बे आदि को सजावट और उपयोगी चीजों में बदला जा सकता है. रंगीन लाइटें, तेल वाले दीये, गमले, टेबल कवर, थैले, पेन स्टैंड, लैंपशेड जैसी वस्तुएं घर पर आसानी से बनाई जा सकती हैं, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैं बल्कि घर को नया और आकर्षक लुक भी देती हैं.
अभी हर घर में दीपावली की साफ-सफाई चल रही है, इस सफाई में कई कबाड़ की चीजें निकलती हैं, जिन्हें बेकार समझकर फेंक दिया जाता है. लेकिन इस कबाड़ से जुगाड़ करके आप अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं. कांच और प्लास्टिक की बोतलें, गमले, पुराने कपड़े आदि का उपयोग करके आप घर पर कई महंगी चीजें आसानी से बना सकते हैं.
गृहणी सुमित्रा मौर्य ने बताया कि पुराने कांच की बोतलें और जार खराब हो जाने पर फेंकने के बजाय उनका उपयोग घर को सजाने में किया जा सकता है. इन्हें साफ करके उनमें रंगीन लाइटें या तेल भरकर सुंदर दीये और लैंप बनाए जा सकते हैं. यह न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि घर की सजावट को भी खास बनाता है, इससे बिना खर्च के सुंदर दीपावली सजावट तैयार की जा सकती है.
दिवाली के समय लोग नए कपड़े खरीदते हैं, ऐसे में पुराने कपड़ों को बेकार समझा जाता है. लेकिन इन खराब और पुराने कपड़ों से भी कई काम की सुंदर चीजें बनाई जा सकती हैं. पुराने सीडी, कार्डबोर्ड और कपड़ों के टुकड़ों से दीवार सजावट की वस्तुएं बनाई जा सकती हैं. थोड़ी रचनात्मकता से इन्हें रंगीन डिज़ाइन में बदला जा सकता है. ये हस्तनिर्मित डेकोर आइटम घर को एक नया लुक भी देंगे.
यह टिकाऊ भी होते हैं और घर को देसी लुक देते हैं, पुराने अखबार और रद्दी कागज से लैंपशेड, पेपर फ्लावर या टोकरियां बनाई जा सकती हैं. इन्हें रंगकर दीपावली की थीम में सजाया जा सकता है। यह बच्चों के लिए भी मजेदार होता है.
First Published :
October 13, 2025, 15:49 IST
homerajasthan
दीपावली सजावट के लिए कबाड़ से बनाएं सुंदर और सस्ते डेकोर आइटम्स