Tripura beat first time Delhi in SMAT: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा ने दिल्ली को पहली बार हराया

Last Updated:December 02, 2025, 23:31 IST
दिल्ली क्रिकेट टीम की इस घरेलू सीजन में निराशाजनक खेल जारी है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली को पहली बार त्रिपुरा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. त्रिपुरा ने मैच में दिल्ली को 12 रन से हराया है. अन्य मैच में कर्टनाक ने तमिलनाडु पर बड़ी जीत दर्ज की.
त्रिपुरा ने SMAT में दिल्ली को हराया
अहमदाबाद: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में दिल्ली का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. एलीट ग्रुप डी मैच में आईपीएल खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद दिल्ली को त्रिपुरा की कमजोर मानी जाने वाली टीम के खिलाफ पहली बार 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा घरेलू सत्र में रणजी ट्रॉफी में भी दिल्ली को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली और सचिव अशोक शर्मा को टीम चयन, सहयोगी स्टाफ के चुनाव और सरनदीप सिंह की नियुक्ति को लेकर सवालों का सामना करना पड़ सकता है. रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को अपने आखिरी दोनों मैच जीतने के बावजूद नॉकआउट में पहुंचने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी टीम चार में से दो मैच गंवाकर मुश्किल में है.
त्रिपुरा को ने दिया दिल्ली को दिया था 158 रन का टारगेट
त्रिपुरा के 158 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों ने धीमी पिच पर निराश किया और मणिशंकर मूरासिंह (19 रन पर दो विकेट) तथा विक्की साहा (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 145 रन ही बना सके. मूरासिंह ने इससे पहले 18 गेंद में नाबाद 25 रन की पारी भी खेली जिससे त्रिपुरा ने पांच विकेट पर 157 रन बनाए. श्रीदम पॉल 29 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि सलामी बल्लेबाज बिक्रमकुमार दास ने 28 रन की पारी खेली.
पडिक्कल के शतक कर्नाटक को मिली जीत
दूसरी तरफ कर्नाटक ने देवदत्त पडिक्कल की 46 गेंद में नाबाद 102 रन की पारी से तमिलनाडु को 145 रन से रौंद दिया. पडिक्कल ने अपनी पारी में 10 चौके और छह छक्के मारे. उनके अलावा बीआर शरत (53) और रविचंद्रन स्मरण (नाबाद 46) ने भी उम्दा पारियां खेली जिससे कर्नाटक ने तीन विकेट पर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए तमिलनाडु की टीम 14.2 ओवर में सिर्फ 100 रन पर ढेर हो गई. लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (21 रन पर तीन विकेट) और प्रवीण दुबे (34 रन पर दो विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
About the AuthorJitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 02, 2025, 23:31 IST
homecricket
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में त्रिपुरा ने रचा इहितास, दिल्ली को पहली बार हराया



