Asian Athletics Championship 2023 India won 27 medal including 6 gold Medals | Asian athletics championships 2023: भारतीय एथलीट्स का जोरदार प्रदर्शन, 6 गोल्ड सहित 27 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा भारत

नई दिल्लीPublished: Jul 16, 2023 08:53:29 pm
भारत ने रविवार को आठ सिल्वर और चार ब्रोंज मेडल जीते। एशियाई एथलेटिक्स संघ की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 के अंतिम दिन स्प्रिंटर ज्योति याराजी भारत के लिए स्टार कलाकार थीं। उन्होंने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में जीते गए गोल्ड में एक सिल्वर जोड़ा।
Asian Athletics championships 2023: भारत ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के अंतिम दिन रविवार को आठ सिल्वर समेत 12 मेडल हासिल किये, हालांकि आज उसे कोई गोल्ड मेडल नहीं मिला और वह 27 मेडलों के साथ प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने प्रतियोगिता में कुल छह गोल्ड, 12 सिल्वर और नौ ब्रोंज मेडल हासिल किये। इस बार एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन चार साल बाद हो रहा है। हांग्जो में होने वाला 2021 संस्करण कोविड-19 महामारी के कारण रद्द हो गया था।