त्रिशाकर मधु ने एमएमएस कांड और भोजपुरी इंडस्ट्री पर तोड़ी चुप्पी.

Last Updated:April 14, 2025, 11:42 IST
भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु ने एमएमएस कांड पर चुप्पी तोड़ी, बताया कि रूममेट ने धोखा दिया था. उन्होंने इंडस्ट्री में ग्रुपबाजी और बड़े स्टार्स के दबदबे पर भी बात की.
‘लड़कियों को जूती के बराबर…’, रूममेट ने ही किया था त्रिशाकर मधु का MMS लीक? बोलीं- इंडस्ट्री में बड़ी गंदगी है
हाइलाइट्स
त्रिशाकर मधु ने रूममेट पर MMS लीक का आरोप लगाया.भोजपुरी इंडस्ट्री में ग्रुपबाजी और बड़े स्टार्स का दबदबा.त्रिशाकर मधु ने इंडस्ट्री की गंदगी पर भी बात की.
भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु कुछ समय पहले एमएमएस लीक मामले के चलते सुर्खियों में थीं. तब से अब तक कभी उन्होंने इस विवाद पर रिएक्ट नहीं किया. मगर अब पहली बार उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री, MMS कांड और बड़े बड़े सुपरस्टार्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है. जहां उन्होंने बताया कि उनकी रूममेट ने ही धोखा दिया था और चुपके से वीडियो बनाकर विवाद पैदा किया. वह इस घटना से काफी परेशान हो गई थीं और काफी दिनों तक डिप्रेशन से जूझती रही थीं.
त्रिशाकर मधु हाल में ही भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा के पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां उन्होंने अपने करियर और इंडस्ट्री के हालचाल पर रिएक्ट किया. उन्होंने बताया कि जब एमएमएस विवाद हुआ था तो लोगों ने उनपर ही उंगली उठाई थी कि ये एक पब्लिक स्टंट है. मगर सच्चाई तो ये था कि उन्हें उनकी रूममेट ने धोखा दिया था. त्रिशा ने MMS कांड पर कहा:
मुझपर लोगों ने आरोप लगाया कि मैंने ही ये सब करवाया है. ये एक पब्लिक स्टंट है. मगर मैं ऐसा क्यों करूंगी. मैं क्यों अपनी मेहनत पर पानी फेरूंगी. भला अपना करियर क्यों बर्बाद करूंगी. करियर की शुरुआत में मेरी एक रूममेट थी. उसने ही मेरी एक फोटो वायरल कर दी. तब मुझे लगा कि लड़की ही लड़की की सबसे बड़ी दुश्मन होती है. मैंने तब खेसारी जी के साथ एक गाना किया था. उसके 5 दिन बाद ही धमकी भरे कॉल आने लगे. फिर महीनेभर बाद ही ये सब हो गया.
भोजपुरी में चलती है ग्रुपबाजी?त्रिशाकर मधु ने इस इंटरव्यू में भोजपुरी में बड़े बड़े स्टार्स के ग्रुप को लेकर भी तंज मारा. उन्होंने बताया कि वह एक बार अंकुश राजा के साथ शूटिंग कर रही थी. दोनों का एक गाना आने वाला था. मगर वो सॉन्ग आजतक रिलीज नहीं हुआ. क्या कारण था ये आजतक साफ नहीं हो पाया. मगर इतना जरूर है कि उसके पीछे इंडस्ट्री के बड़े लोगों का हाथ था.