Sports
troll Temba Bavuma world cup 2023 twitter cricket south africa | बड़े बुरे ट्रोल हो गए टेंबा बवुमा, अगर ये ट्वीट पढ़ लेंगे तो क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे!

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा दक्षिण अफ्रीका के सेमीफाइनल में हार के बाद हुए ट्रोल। जानिए लोगों के ट्विटर पर भारी कमेंट्स के बारे में…
विश्व कप 2023 सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने काफी लंबी जंग लड़ी लेकिन उनके 212 रनों की कमजोर लक्ष्य और कई छूटे कैचों ने ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में जीत दिलाने में मदद की। यह मैच गुरुवर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था।
टॉस जीतने के बाद बैटिंग का फैसला साउथ अफ्रीका को भारी पड़ा। साउथ अफ्रीका मुश्किलों में रहा, 12 ओवर में भी साउथ अफ्रीका केवल 24 रन बना पाया। उसके बाद डेविड मिलर की शानदार 101 रनों की पारी और हेनरिक क्लासेन की 47 रनों की पारी की मदद से टेम्बा बावुमा की टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार कर लिया।