‘नकलची’ से परेशान हुईं अदिति राव हैदरी, फैंस को धोखाधड़ी से किया आगाह- ‘पर्सनल नंबर का इस्तेमाल नहीं करती’

Last Updated:November 16, 2025, 21:07 IST
अदिति राव हैदरी ने अपने फैंस और साथियों को सोशल मीडिया के जरिये सतर्क किया है. दरअसल, कोई व्हॉट्सएप पर एक्ट्रेस की नकल करके उनके नाम और तस्वीरों का गलत इस्तेमाल कर रहा है
अदिति राव हैदरी काम के लिए टीम के जरिये संपर्क करती हैं. (फोटो साभार: Instagram@aditiraohydari)
नई दिल्ली: मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने पोस्ट के जरिए फैंस को सतर्क किया. अदिति ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति उनके नाम और तस्वीरों का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप पर उनकी नकल कर रहा है. उन्होंने कहा कि वह इस तरह से किसी को भी निजी मैसेज नहीं भेजती हैं और काम के लिए हमेशा टीम के जरिए संपर्क करती हैं.
अदिति ने अपने नोट में लिखा, ‘कुछ लोगों ने मुझे बताया कि कोई व्हाट्सएप पर मेरा नाम और मेरी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहा है और फोटोग्राफर्स को ‘फोटोशूट’ के बारे में मैसेज भेज रहा है. मैं बताना चाहती हूं कि यह मैं नहीं हूं. मैं इस तरह संपर्क नहीं करती और मैं काम के लिए किसी निजी नंबर का इस्तेमाल नहीं करती. सब कुछ हमेशा मेरी टीम के जरिए होता है.’ अदिति ने फैंस और साथियों से अपील की कि इस तरह के किसी भी संदिग्ध मैसेज का जवाब न दें और इस बारे में तुरंत उनकी टीम को सूचित करें. पोस्ट में अदिति ने सपोर्ट के लिए फॉलोअर्स का भी धन्यवाद किया.
(फोटो साभार: Instagram@aditiraohydari)
अदिति ने फिल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से की थी. इसके बाद उन्होंने 2006 में हिंदी फिल्म ‘दिल्ली-6’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उनका कैमियो रोल था, लेकिन उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके बाद वह ‘ये साली जिंदगी’, ‘रॉकस्टार’, ‘फितूर’, ‘मर्डर 3’, और ‘वजीर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने ‘पद्मावत’ में रानी मेहरुन्निसा के किरदार से दर्शकों और क्रिटिक्स की जमकर तालियां बटोरीं और सराहना हासिल की. इसके अलावा, अदिति राव हैदरी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में नजर आई थीं. यह साल 2024 में रिलीज हुई थी, जिसे संजय लीला भंसाली ने निर्मित और निर्देशित किया था. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और ऋचा चड्ढा जैसे कई सितारे शामिल थे.
Abhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
November 16, 2025, 21:07 IST
homeentertainment
‘नकलची’ से परेशान हुईं अदिति राव हैदरी, फैंस को धोखाधड़ी से किया आगाह



