पेड़ों से फल गिरने की समस्या से हैं परेशान, बस इस दवा का कर दें छिड़काव, उत्पादकता भी बढ़ जाएगी

Last Updated:April 26, 2025, 09:16 IST
Agriculture Tips: पेड़ से डंठल सहित फल गिरने की समस्या से किसान परेशान रहते हैं. इस समस्या का समाधान करने के लिए कारणों और उपचारों को समझना बहुत जरूरी है. फल गिरने के मुख्य कारणों में फूल का सही तरीके से विकसित …और पढ़ें
आम की खेती
हाइलाइट्स
अल्फा-नैप्थलीन एसिटिक एसिड का छिड़काव फल गिरने से रोक सकता है.समय पर और नियमित सिंचाई करना जरूरी है.कृषि विशेषज्ञों की सलाह लेना आवश्यक है.
सिरोही. अगर आप भी फलों की खेती कर रहे हैं और समय से पहले फल गिरने की समस्या से होने वाले नुकसान से परेशान हैं, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर इस समस्या को दूर कर सकते हैं. कृषि विज्ञान केंद्र सिरोही के वैज्ञानिक के शंकर लाल मीना के मुताबिक कई प्रजातियों के फलदार वृक्षों में फल पकने से पहले ही डंठल सहित गिरने लगते हैं.
इस समस्या का समाधान करने के लिए इनके कारणों और उपचारों को समझना बहुत जरूरी है. फल गिरने के मुख्य कारणों में फूल का सही तरीके से विकसित न होना है. इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ उपाय कर इसे नियंत्रित किया जा सकता है.
इस वजह से गिरने लगते हैं फल और फूल
कृषि वैज्ञानिक शंकर लाल मीना ने बताया कि फसल पर गर्म हवा के बाद ठंडी रातें फल और फूल गिरने को और बढ़ा देती हैं. वहीं नाइट्रोजन उवर्रकों का ज्यादा उपयोग भी फल गिरने की समस्या उत्पन्न करता है. ज्यादा सर्दी या फव्वारों से हुई क्षति भी फल गिरने का कारण बन सकते हैं. इसके अलावा पराग की कमी के कारण फल का विकास ठीक से नहीं हो पाता और फल गिरने लगते हैं. पराग नलिका की धीमी वृद्धि भी फल गिरने का एक कारण हो सकती है. अधिक अंतराल पर सिंचाई, तेज धूप में सिंचाई करना और कीट और रोगों के हमले की वजह से भी फल समय से पहले गिर सकते हैं.
नियंत्रण के लिए अपनाएं ये उपाय
कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि फल के गिरने की समस्या को रोकने के लिए समय पर और नियमित सिंचाई करना जरूरी है. कीट और रोगों का प्रकोप होने पर समय पर नियंत्रण करना चाहिए. खेत में उपयोग हो रहे उर्वरकों का भी संतुलित मात्रा में उपयोग करना चाहिए. इसके अलावा अल्फा-नैप्थलीन एसिटिक एसिड और 2, 4-डी (2-5 पीपीएम) का घोल बनाकर छिड़काव करना फायदेमंद हो सकता है, लेकिन पहले कृषि विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है. इन उपायों को अपनाकर किसान फल गिरने की समस्या को कम कर सकते हैं और फसल की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार लाया जा सकता हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 09:16 IST
homeagriculture
पेड़ों से फल गिरने की समस्या से हैं परेशान, कृषि वैज्ञानिक से जानें आसान उपाय