Rajasthan
Truck crushes mother in front of daughter, serious allegation on polic | गलती किसकी: बिना हैलमेट पहने महिला को दौड़कर पकड रहा था पुलिसवाला, ट्रक ने रौंद दिया, बेटी के सामने मौत
जयपुरPublished: Feb 03, 2023 08:27:25 am
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पता चला कि झुझुनूं जिले की रहने वाली 28 साल की नीलम चौधरी की मौत हो गई। वह अपनी बड़ी बहन अनिला चौधरी से मिलने के लिए गई थी। उसके बाद दोनो बहनें नीलम की दो साल की बेटी को लेकर बाजार आई थी शाॅपिंग करने के लिए।
जयपुर
दुपहिया पर हैलमेट पहना जरूरी है। वाहन चालकों को यही समझाती है पुलिस और हैलमेट नहीं पहनने पर सबसे ज्यादा चालान भी बनाती है लेकिन उसके बाद भी हैलमेट नहीं पहनने वालों की संख्या बढ़ रही है। हैलमेट पहनने के ही एक मामले गुरुवार शाम जयपुर में बड़ा बवाल हो गया। एक महिला ने हैलमेट नहीं पहना था, मासूम सी बेटी भी स्कूटर पर साथ थी। पुलिसकर्मी ने दौड़कर पकडने की कोशिश की तो महिला का संतुलन बिगड़ गया और उसे ट्रक ने रौंद दिया।