Truck crushes mother who went to see groom for daughter, dies | बेटी के लिए दूल्हा देखने गई मां को ट्रक ने कुचला, मौत
जयपुरPublished: Feb 13, 2023 12:28:41 am
भरतपुर में बेटी के लिए रिश्ता देखने गई महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामनरेश पुत्र भगवतप्रसाद (55) व उनकी पत्नी मंजूलता शर्मा पत्नी रामनरेश शर्मा (52) व उनका भाई मिक्खीराम शर्मा पुत्र भगवत प्रसाद शर्मा निवासी जवाहर नगर कॉलोनी भरतपुर शनिवार को जयपुर में बेटी की शादी के लिए लडक़ा देखने गए थे। रिश्ते को फाइनल करने का जवाब उन्हें रविवार को देना था। शनिवार रात को वह कार से लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
बेटी के लिए दूल्हा देखने गई मां को ट्रक ने कुचला, मौत
जयपुर। भरतपुर में बेटी के लिए रिश्ता देखने गई महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामनरेश पुत्र भगवतप्रसाद (55) व उनकी पत्नी मंजूलता शर्मा पत्नी रामनरेश शर्मा (52) व उनका भाई मिक्खीराम शर्मा पुत्र भगवत प्रसाद शर्मा निवासी जवाहर नगर कॉलोनी भरतपुर शनिवार को जयपुर में बेटी की शादी के लिए लडक़ा देखने गए थे। रिश्ते को फाइनल करने का जवाब उन्हें रविवार को देना था। शनिवार रात को वह कार से लौट रहे थे। इस दौरान एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।