Rajasthan
होली पर नया अपडेट, यातायात पुलिस की एडवाइजरी जारी, पढ़ें बेहद जरूरी हैं ये निर्देश | Holi New Update Jaipur Traffic Police Advisory issued Read these instructions

– होलिका दहन से यातायात अवरुद्ध न हो। पेट्रोल पंप, गैस एजन्सी, केरोसीन की दुकान या उनके गोदाम के आस-पास होलिका दहन न करें। – वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। नशा कर वाहन न चलाएं। निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बिठाए।
– ब्रेथ एनालाइजर के साथ पुलिसकर्मी व इंटरसेप्टर वाहनों को भिन्न-भिन्न स्थानों पर कार्रवाई के लिए तैनात किया जाएगा। – शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन जब्त कर चालक का लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को भेजा जाएगा।
– दोपहिया वाहन पर व्यक्ति हेलमेट लगाकर ही चलें। – वाहन चलाते समय एक दूसरे पर पानी, गुब्बारे और अन्य वस्तु न फेंके।
यह भी पढ़ें
1 अप्रेल से बदल जाएगा नियम, अब वाहन संग डीएल और आरसी रखना जरूरी नहीं
यह भी पढ़ें
राजस्थान में 5 दिन बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह