Rajasthan
Truck full of stones overturned on car, two brothers and their wives died, were going to Punjab to attend a wedding | 10000 KM से खींच लाई मौत, कार में सवार थे दो भाई और उनकी पत्नियां, हड्डियां तक चूरा हो गई, 19 नवम्बर को ही हुई थी शादी

जयपुरPublished: Dec 23, 2023 02:27:53 pm
Big accident: परिवार गंगानगर जिले के नजदीक ही स्थित अनूपगढ़ जिले का रहने वाला है।
दुल्हन को लेकर जल्द ही कनाड़ा लौटने वाला था दूल्हा, सोहावत सिंह
Big Accident : पंजाब और कनाड़ा की दूरी दस हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है। लेकिन नियति का खेल ही कहिए कि इतनी दूर से भी मौत खींच लाई। पांच साल से कनाड़ा में रह रहा युवक जब वापस अपने गांव लौटा, उसकी शादी कराई गई और वह जल्द ही वापस लौटने वाला था। लेकिन लौटने से पहले उसकी, उसकी पत्नी समेत चार को बेहद दर्दनाक मौत मिली। परिवार गंगानगर जिले के नजदीक ही स्थित अनूपगढ़ जिले का रहने वाला है। हादसा पंजाब के मोगा इलाके में होना सामने आया है।