Rajasthan
Truck strike in Rajasthan, vegetables become expensive in Jaipur | Truck strike : ट्रकों की हड़ताल का दिखा असर, एक झटके में इतनी महंगी हो गई सब्जियां, जानिए कीमत

जयपुरPublished: Jan 03, 2024 09:48:08 am
Truck strike : भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन के मामलों में सजा के नए प्रावधानों के विरोध में राजधानी जयपुर में ट्रक चालकों के चक्का जाम का बड़ा असर देखने को मिला। ट्रकों की हड़ताल का असर फल-सब्जियों की आवक पर भी पड़ा है।
Truck strike : भारतीय न्याय संहिता में हिट एंड रन के मामलों में सजा के नए प्रावधानों के विरोध में राजधानी जयपुर में ट्रक चालकों के चक्का जाम का बड़ा असर देखने को मिला। ट्रकों की हड़ताल का असर फल-सब्जियों की आवक पर भी पड़ा है। मंगलवार को मुहाना मंडी में 400 गाड़ियों की जगह 100 ट्रक ही माल लेकर पहुंचे। सबसे ज्यादा असर आलू-प्याज की आवक पर पड़ रहा है। आलू-प्याज की आमतौर पर इन दिनों 70 गाड़ियां रोज मुहाना मंडी में आती थी, लेकिन मंगलवार को 30 गाड़ियां ही पहुंची।