हिंदू मंदिर हमला मामले में चौतरफा घिरने के बाद ट्रूडो सरकार का एक्शन, खालिस्तानी समर्थक गिरफ्तार
ओटावा: कनाडा पुलिस ने पिछले सप्ताह ब्रैम्पटन के एक मंदिर में हिंदू भक्तों पर खालिस्तान समर्थक हमले के सिलसिले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि ब्रैम्पटन के इंद्रजीत गोसल नामक व्यक्ति पर हिंदू सभा मंदिर के बाहर विरोध प्रदर्शन के बाद हथियार से हमला करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस ने हिंसा और उसके बाद हुए प्रदर्शनों के सिलसिले में पहले ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पील क्षेत्र पुलिस ने एक बयान में कहा, “8 नवंबर, 2024 को उसे (गोसल) गिरफ्तार किया गया और उस पर हथियार से हमला करने का आरोप लगाया गया. उसे शर्तों के साथ रिहा किया गया और उसे बाद में ब्रैम्पटन में ओंटारियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश होना है.”
पढ़ें- ना रिलेशन बनाएंगे ना बच्चे पैदा करेंगे… इजरायल, ईरान, रूस नहीं… ट्रंप के सामने ये नई चुनौती
4 नवंबर को मंदिर पर हुआ था हमला4 नवंबर को सिख दंगों की 40वीं वर्षगांठ मनाने के लिए मंदिर के पास प्रदर्शन कर रहे खालिस्तान समर्थक भीड़ ने कई हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया, जिससे तनाव हिंसा में बदल गया. इस घटना पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया ने कनाडा की ओर निर्देशित व्यापक अंतरराष्ट्रीय आलोचना की. पुलिस ने कहा कि इस तरह की “जटिल जांच” में समय लगता है और व्यक्तियों की पहचान होने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और कोई विशेष क्रम नहीं होता.
पुलिस ने कहा, “3 और 4 नवंबर की घटनाओं के दौरान आपराधिक घटनाओं की जांच करने के लिए समर्पित एक रणनीतिक जांच दल का गठन किया गया है” और “जांचकर्ता घटनाओं के सैकड़ों वीडियो का विश्लेषण करना जारी रखे हुए हैं और आपराधिक घटनाओं में शामिल अतिरिक्त संदिग्धों की पहचान करने और आगे की गिरफ्तारियों की आशंका जताने के लिए काम कर रहे हैं”.
Tags: Canada, Justin Trudeau
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 09:07 IST