चुनाव जीतने के बाद जेलेंस्की से पहली बार मिले ट्रंप, मैक्रों भी थे साथ, पढ़ें क्या हुई बात?

नई दिल्ली: यूक्रेन रूस के साथ जंग के मैदान में डंटा हुआ है. हालांकि इस जंग ने दोनों देशों का काफी नुकसान किया है. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद एक बार फिर रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म कराने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. इसी कड़ी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लिया. वार्ता में भाग लेने के बाद ज़ेलेंस्की ने रूस के साथ चल रहे युद्ध को जल्द ही “न्यायपूर्ण तरीके से” समाप्त करने की बात कही.
ज़ेलेंस्की ने कहा कि पेरिस के एलिसी पैलेस में दोनों नेताओं के साथ उनकी “अच्छी” बैठक हुई. यह मॉस्को के आक्रमण के लगभग तीन साल बाद और जनवरी में अमेरिका में ट्रंप के पदभार ग्रहण करने से पहले की बात है. ज़ेलेंस्की ने कहा कि तीनों ने “एक साथ काम करना जारी रखने और संपर्क में रहने पर सहमति जताई है.”
पढ़ें- Syria Crisis: विद्रोहियों के डर से कहां गायब असद? आवाम में हाहाकार… सीरिया संकट देख क्यों खुश है अमेरिका, रूस कितना बेचैन?
तीनों में क्या हुई बातचीतउन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा “मैंने एलीसी पैलेस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ एक अच्छी और उत्पादक त्रिपक्षीय बैठक की. हम सभी चाहते हैं कि यह युद्ध जल्द से जल्द और न्यायपूर्ण तरीके से समाप्त हो. हमने अपने लोगों, ज़मीन पर स्थिति और न्यायपूर्ण शांति के बारे में बात की. हम एक साथ काम करना जारी रखने और संपर्क में रहने पर सहमत हुए. ताकत के ज़रिए शांति संभव है.”
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने कहा कि मैक्रों ने आज पेरिस में ट्रंप और ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय वार्ता की मेजबानी की. बैठक के बाद मैक्रों ने कहा, “आइए हम शांति और सुरक्षा के लिए संयुक्त प्रयास जारी रखें.”
ट्रंप, नोट्रे-डेम कैथेड्रल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए पेरिस पहुंचे थे, जो आग से तबाह हो गया था. उन्होंने एलिसी पैलेस के अंदर मैक्रों के साथ बातचीत की, जहां जेलेंस्की भी पहुंचे और तुरंत उनके साथ शामिल हो गए. महान पेरिस कैथेड्रल के पुनः उद्घाटन समारोह के लिए तीनों लोगों के नोट्रे डेम जाने से ठीक पहले ज़ेलेंस्की की ट्रंप के साथ बैठक, चुनावी जीत के बाद उद्योगपति से राजनेता बने ज़ेलेंस्की की पहली आमने-सामने की बैठक थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद यह पहली बार है जब किसी विदेशी नेता ने ट्रंप की मेजबानी की है और यह चुनाव के बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए ट्रंप की पहली विदेश यात्रा है. मैक्रॉन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा कि दुनिया “थोड़ी पागल” है.
Tags: Donald Trump
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 08:25 IST