Rajasthan

Fake University| UGC defaulters list: ये 54 यूनिवर्सिटीज हैं डिफॉल्टर, सबसे ज्यादा कहां से? एडमिशन से पहले चेक करें लिस्ट!

UGC defaulters Universities list: हायर एजुकेशन के लिए अच्‍छे संस्‍थान की तलाश करने वाले स्टूडेंट्स और पैरेंट्स ध्‍यान दें. हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC)ने 54 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज को डिफॉल्टर घोषित किया है. इनमें से कई ने जरूरी जानकारी नहीं दी और अपनी वेबसाइट पर डिटेल्स पब्लिक नहीं कीं जो UGC एक्ट 1956 के सेक्शन 13 के खिलाफ है. ये यूनिवर्सिटीज अब सवालों के घेरे में हैं और ऐसे में यूजीसी ने स्टूडेंट्स को अलर्ट किया है. आइए जानते हैं कि कहां-कहां की यूनिवर्सिटीज इस लिस्ट में हैं?

क्या गलती की इन यूनिवर्सिटीज ने?
UGC ने इन यूनिवर्सिटीज को कई बार ईमेल और ऑनलाइन मीटिंग्स के जरिए रिमाइंडर भेजे कि वो रजिस्ट्रार के सर्टिफाइड डॉक्यूमेंट्स जैसी अन्‍य जानकारियां दें और अपनी डिटेल्स सबमिट करें.साथ ही उन्हें वेबसाइट पर एक लिंक डालकर ये डिटेल्स स्टूडेंट्स और पब्लिक के लिए ओपन रखने को कहा गया था लेकिन इन यूनिवर्सिटीज ने इसे नजरअंदाज किया.ईटी की रिपोर्ट में UGC के सेक्रेटरी मनीष जोशी के हवाले से कहा गया है कि ये गाइडलाइंस फॉलो नहीं करने से स्टूडेंट्स को नुकसान हो सकता है.वेबसाइट पर जानकारी जरूरी, बिना लॉगिन दिखे

UGC का नियम है कि हर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जानकारी साफ और आसानी से मिलनी चाहिए. होम पेज पर लिंक होना चाहिए जिसमें रजिस्ट्रेशन या लॉगिन की जरूरत न पड़े. साथ ही सर्च ऑप्शन भी होना चाहिए ताकि स्टूडेंट्स आसानी से कुछ भी ढूंढ सकें, लेकिन ये 54 यूनिवर्सिटीज ऐसा नहीं कर रही हैं इसलिए उन्हें डिफॉल्टर माना गया है.

सबसे ज्यादा डिफॉल्टर कहां से?

यूजीसी की डिफॉल्‍टर लिस्‍ट में मध्य प्रदेश की 10 यूनिवर्सिटीज टॉप पर हैं.इसी तरह गुजरात की 8 यूनिवर्सिटीज और सिक्किम की 5 यूनिवर्सिटीज,उत्तराखंड की 4 यूनिवर्सिटीज भी शामिल हैं.इसके अलावा अन्‍य राज्यों यूपी बिहार असल पंजाब आदि की कई यूनिवर्सिटी के नाम भी शामिल हैं.

स्टूडेंट्स क्या करें?

अगर आप किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की सोच रहे हैं तो पहले उसकी मान्यता चेक करें.इन 54 डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज से बचें. UGC की सलाह है कि ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट्स देखें और सावधानी बरतें.UGC का ये कदम स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए है. 54 यूनिवर्सिटीज की लापरवाही से करियर पर असर न पड़े, इसलिए सही जानकारी लें.पूरी लिस्ट और गाइडलाइंस के लिए ugc.gov.in पर जाएं.

UGC defaulters list, ugc list, ugc latest news: यूजीसी का लेटर.

किस राज्‍य में कौन सी यूनिवर्सिटी?

इकोनॉमिक्‍स टाइम्‍स समेत कई मीडिया रिपोर्टस में बताया गया है कि यूजीसी ने जिन 54 डिफॉल्टर यूनिवर्सिटीज के नाम जारी किए हैं उनके नाम ये हैं-

असम (ASSAM)-कृष्णगुरु अध्यात्मिक विश्वविद्यालय, नसात्रा, बारपेटा, असम-781307

बिहार (BIHAR)-अमिटी यूनिवर्सिटी, रुपासपुर, बेली रोड, पटना-801503डॉ. सी.वी. रमन यूनिवर्सिटी, ब्लॉक- भगवानपुर, एनएच-77, (पटना-मुजफ्फरपुर हाईवे), जिला- वैशालीसांदीप यूनिवर्सिटी, गांव-सिजौल, जिला-मधुबनी- 847235, बिहार

छत्तीसगढ़ (CHHATTISGARH)-अंजनेया यूनिवर्सिटी,नॉलेज विलेज,नरधा, नजदीक विधान सभा, रायपुर, छत्तीसगढ़-493111.देव संस्कृति विश्वविद्यालय,गांव-सांकरा कुम्हारी.महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी,पोस्ट-मंगला,बिलासपुर-495001

गोवा (GOA)-द नेशनल इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च,उपास्नगर, सांकाले, एयरपोर्ट रोड, साउथ गोवा,गोवा-403710.

गुजरात (GUJARAT)-गांधीनगर यूनिवर्सिटी, गांव: मोती भोयन, खत्राज-कलोल रोड, तहसील: कलोल, जिला गांधीनगर-382721, गुजरात.-जे.जी. यूनिवर्सिटी, उसवासद, जिला-गांधीनगर-380054, गुजरात-के.एन. यूनिवर्सिटी, एस.आर. नंबर 155, 159, 311, 201-202, 26, एस.एन. पटेल -इंटरनेशनल स्कूल, नजदीक KNIPS सर्कल, वोडाफोन टावर लेन, गुजरात-एम.के. यूनिवर्सिटी, हनुंपुरा, पाटन, गुजरात-384265-प्लास्टइंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, डुंगरा, जीआईडीसी, वापी, जिला वलसाड-396195-सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी, श्री पंडित नथूलालजी व्यास टेक्निकल कैंपस, सुखपुर-अहमदाबाद हाईवे, नजदीक कोठारिया गांव, वाधवान-363030, गुजरात-टीम लीज स्किल्स यूनिवर्सिटी, तरसाली-वडोदरा रोड, तरसाली बाइपास, वडोदरा-390009, गुजरात-ट्रांसस्टाडिया यूनिवर्सिटी, कनकरिया गेट नंबर 3 के सामने,अहमदाबाद.

हरियाणा (HARYANA)एनआईएलएम यूनिवर्सिटी, 9 किमी माइलस्टोन, एनएच-65, कैथल-136027,हरियाणा

झारखंड (JHARKHAND)-अमिटी यूनिवर्सिटी, रांची सिटी कैंपस, निवारनपुर, मेन रोड, रांची, झारखंड.-एआईएसईसीटी यूनिवर्सिटी, मटवारी चौक, गांधी मैदान के सामने, हजारीबाग, झारखंड-कैपिटल यूनिवर्सिटी, रांची-पटना मेन रोड, जिला- कोडरमा, झारखंड- 825410-साई नाथ यूनिवर्सिटी, रांची, झारखंड

कर्नाटक (KARNATAKA)श्री जगद्गुरु मुरुगाराजेंद्र यूनिवर्सिटी, एसजेएम कैंपस, कर्नाटक.

मध्य प्रदेश (MADHYA PRADESH)-अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, बाइपास रोड, कन्हासैया तहसील- हुझुर, भोपाल, मध्य प्रदेश-आर्यवर्त यूनिवर्सिटी, नेशनल हाईवे-46, गांव झारखेड़ा, तहसील-श्यामपुर, जिला-सीहोर, मध्य प्रदेश-डॉ. प्रीति ग्लोबल यूनिवर्सिटी, ग्राम दिनारा, तह- करेरा, जिला- शिवपुरी, मध्य प्रदेश 473665-गायवनेर यूनिवर्सिटी, गांव- मा- एमलिया, पी.एच-20, ब्लॉक-राहतगढ़, जिला- सागर, मध्य प्रदेश-जे.एन.सी.टी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, न्यू चौकसे नगर, लंबाखेड़ा, बेरासिया रोड, भोपाल, मध्य प्रदेश-एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, एलएनसीटी कैंपस, गांव- कनाडिया, कनाडिया रोड, इंदौर, मध्य प्रदेश-मकहौसाल यूनिवर्सिटी, अंताखेड़ा, चारगावन रोड, पोस्ट-तिलवारा, जबलपुर, मध्य प्रदेश-महर्षि महेश योगी वैदिक विश्वविद्यालय, जबलपुर-482 001-मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, गांव गाडिया और रत्नखेड़ी, ब्लॉक- बिलकिसगंज, सीहोर, मध्य प्रदेश-शुभम यूनिवर्सिटी, सेमरा सतयेड, तहसील- हुझुर, जिला- भोपाल- 462010, मध्य प्रदेश

महाराष्ट्र (MAHARASHTRA)-अलार्ड यूनिवर्सिटी, पुणे, अलार्ड नॉलेज पार्क, सर्वे नंबर 47 और 50, मरुंजी, नजदीक राजीव गांधी पार्क, आईटी पार्क, हिनजेवाड़ी, पुणे- 411057, महाराष्ट्र-डॉ. डी.वाई. पाटिल ज्ञान प्रसाद यूनिवर्सिटी, पुणे, हेडक्वार्टर सांत तुकाराम नगर, पिंपरी चिंचवड, पुणे 411018.

मणिपुर (MANIPUR)-अलीअन इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, अथांग घारोल, अवंग लेखाई, जिला- इम्फाल वेस्ट, मणिपुर- 795140-बिर टिकेंद्रजीत यूनिवर्सिटी, साउथ व्यू, कंचिपुर, इम्फाल वेस्ट, मणिपुर- 795003-मणिपुर इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, एमआईयू पैलेस, घारी, एयरपोर्ट रोड, इम्फाल- 795140, मणिपुर

पंजाब (PUNJAB)-अमिटी यूनिवर्सिटी, ब्लॉक-डी, सेक्टर-82 अल्फा, आईटी सिटी, एस.ए.एस नगर, मोहाली, पंजाब.

राजस्थान (RAJASTHAN)-ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, रावतसर, कुंजिया, तहसील-राजगढ़, जिला-चुरु, राजस्थान

सिक्किम (SIKKIM)-मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी, सिक्किम, सिंगटम कैंपस टोपाखानी लोअर चिसोपानी, सिंगटम बाजार, सिंगटम, जिला- ईस्ट सिक्किम, सिक्किम- 737134-सिक्किम अल्पाइन यूनिवर्सिटी (पूर्व में EIILM यूनिवर्सिटी) जिला-साउथ सिक्किम – 737126-सिक्किम ग्लोबल टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लिंक रोड, भुटिया बस्ती, जिला- नामची, सिक्किम- 737126-सिक्किम इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पी.ओ श्रीबदम, पी.एस. कलुक, वेस्ट सिक्किम-737 121-सिक्किम स्किल यूनिवर्सिटी, नामथांग, साउथ सिक्किम, सिक्किम-737137

त्रिपुरा (TRIPURA)-टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, माहेशखोला, गांव आनंदनगर, पी.एस- अमतली, जिला वेस्ट त्रिपुरा (प्राइवेट यूनिवर्सिटी)

उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH)-अग्रवाल हेरिटेज यूनिवर्सिटी, आगरा, उत्तर प्रदेश- 282006-एफ.एस. यूनिवर्सिटी, एनएच-19, नजदीक बालाजी मंदिर, शिकोहाबाद, उत्तर प्रदेश-मेजर एस.डी. सिंह यूनिवर्सिटी, भोजपुर, कानपुर रोड, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद- 209749, उत्तर प्रदेश-मोनाड यूनिवर्सिटी, कासमंदाल, पीओ- पिलखुआ, जिला हापुर, उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड (UTTARAKHAND)-माया देवी यूनिवर्सिटी, एनएच-72, नजदीक होटल द कम्पीटेंट पैलेस, सेंट्रल होप टाउन सेलाकुई, चकराता रोड, देहरादून- 248011, उत्तराखंड-माइंड पावर यूनिवर्सिटी, गांव- बोहरकून रोड, भीमताल, नैनीताल, उत्तराखंड-श्रीमती मंजरा देवी यूनिवर्सिटी, हितानु धनारी, डुंडा, उत्तरकाशी, उत्तराखंड-सूरजमल यूनिवर्सिटी, सिरौली, किच्छा, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड- 263148

पश्चिम बंगाल (WEST BENGAL)-स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, बारा कान्थालिया, सेउली टेलिनी परा, नॉर्थ 24 परगना, बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल- 700121

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj